सिटी पोस्ट लाइव: एक तरफ जहां कोरोना बेकाबू हो रहा है. इसके कारण हर जगह हाहाकार मची हुई है. वहीं दूसरी तरफ घटनाएं भी कम होने का नाम नहीं ले रही है, जिसके कारण भी लोगों की जान जा रही है. इसी क्रम में एक बड़ी खबर पुनपुन के अदावली चौक से सामने आ रही है. जहां एक ही परिवार के 4 बच्चे झुलस गए हैं.
दरअसल, एक झोपड़ी में खाना बनाने के दौरान आग लगने की वजह से एक ही परिवार के 4 बच्चे बुरी तरह से झुलस गए. जिसके बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गयी है. वहीं, आग लगने की वजह अब तक सामने नहीं आ पाई है. फिलहाल, मौके पर भाकपा माले विधायक फुलवारी विधानसभा का दौरा कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, मृतकों में तीन बच्चियां और एक बच्चा भी शामिल हैं, जिनकी उम्र 9 वर्ष 10 वर्ष के करीब बताई जा रही है. वहीं इस मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस समेत बीडीओ और सीओ भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.