मधुबनी : पोखर में डूबने से तीन मासूम बच्चियों की हुई दर्दनाक मौत

City Post Live - Desk

मधुबनी : पोखर में डूबने से तीन मासूम बच्चियों की हुई दर्दनाक मौत

सिटी पोस्ट लाइव : मधुबनी जिला के बाबूबरही के वार्ड नंबर एक मे स्थित मझली पोखर में डूबने से तीन बच्ची क्रमशः सुधा कुमारी,ममता कुमारी व प्रीति कुमारी की दर्दनाक मौत हो गई है। यह तीनों बच्ची एक ही परिवार के बताये जा रहे है। मधुबनी सदर अस्पताल मे तीनो बच्चियों के शव का पोस्टमार्टम कराने साथ आये जिला पार्षद मो० जहाँगीर ने बताया आज रविवार होने के कारण गाँव मे महिला लोग रविवारी पर्व करती है। पर्व रहने के कारण स्थानीय गाँव की महिलाएं मझली पोखर मे स्नान करने के लिये जुटी थी।

इसी पर्व के बजह से कुछ बच्चे नहाने के लिए तालाब में गए थे। तालाब में ज्यादा पानी नही था, लेकिन पूर्व मे जेसीबी से पोखर मे खुदाई हुई थी। उस जगह ज्यादा गड्ढा होने के कारण पानी अधिक जमा होने के वजह से बच्चे अपना नियंत्रण खो बैठे, जिससे पाँच बच्चे डूब गए थे। ग्रामीणों ने सूचना पाते ही तालाब में खोजबीन की, जिसके उपरांत तीन बच्ची की मौत घटना स्थल पर ही हो गया था, दो जीवित मिला। सभी को पीएससी बाबूबरही ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने तीनो बच्ची को मृत घोषित कर दिया। बाकी दो बच्चे का इलाज बाबूबरही अस्पताल में चल रहा है। वहीं, सीओ ने मृतक के परिवार को सभी सरकारी सुविधा देने का आश्वासन दिया है।

मधुबनी से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article