सावन की अंतिम सोमवारी पर गुलजार हुए शिवालय, बाबा भक्तों की उमड़ी भीड़

City Post Live - Desk

सावन की अंतिम सोमवारी पर गुलजार हुए शिवालय, बाबा भक्तों की उमड़ी भीड़

सिटी पोस्ट लाइवः आज सावन की अंतिम सोमवारी है और अंतिम सोमवारी पर पटना के शिवालय गुलजार हैं। इन शिवालयों में बाबा भोले के भक्तों का रेला है और बोल बम के नारों से पूरी फिजां गुंजायमान है। राजधानी पटना के हर शिवालय में तकरीबन एक हीं नजारा है। सजे धजे शिवालयों में सुबह से हीं भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है।

आखिरी सोमवारी को लेकर राजधानी के अधिकांश शिव मंदिरों में पूजा की विशेष तैयारी है. बोरिंग रोड चैराहा स्थित मंदिर, जलेश्वर महादेव मंदिर कंकड़बाग, पंच शिवमंदिर कंकड़बाग, विजय नगर मंदिर, बेली रोड स्थित खाजपुरा शिव मंदिर, पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर, श्री सिद्धेश्वरी काली मंदिर बांस घाट, श्री पातालेश्वर महादेव मंदिर समेत शहर के कई मंदिरों को एलईडी बल्बों एवं झालर से सजाया गया है.

बम बम भोले और हर हर महादेव के नारे से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है. मंदिरों में भक्तों की भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा के चाक चैबंद इंतजाम किये गये हैं.ऐसी मान्यता है कि सावन के आखिरी सोमवार के दिन रुद्राभिषेक करने से सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है. आज के दिन भगवान महाकाल की पूजा करने से बड़ा से बड़ा संकट भी टल जाता है. सावन की आखिरी सोमवारी को लेकर पटना के शिवभक्तों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

Share This Article