हुकुमदेव नवाजे गये पद्म भूषण से तो राजद सुप्रीमो ने कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम

City Post Live - Desk

हुकुमदेव नवाजे गये पद्म भूषण से तो राजद सुप्रीमो ने कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम

सिटी पोस्ट लाइव – अपनी ठेठ देशी अंदाज से संसद में भाषणों के जरिए हंसा -हंसा कर लोट-पोट करनेवाले बिहार के बीजेपी सांसद हुकुमदेव नारायण यादव सोमवार को पद्म भूषण सम्मान से सम्मानित किये गयें. सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्म पुरस्कार के लिए चुने गए. 112 शख्सियतों में से 56 लोगों को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया. मालूम हो कि हुकुमदेव नारायण यादव संसद में अपने तेज-तरार्र भाषणों के लिये जाने जाते हैं. उनकी पहचान सरल शब्दों में समस्याओं को रखने की है.

आपको बता दें कि इनके अलावा प्रदेश के प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता मनोज वाजपेयी, सामाजिक कार्यकर्ता ज्योति कुमार सिन्हा, गोदावरी दत्ता, किसान चाची के नाम से मशहूर राजकुमारी देवी और बीजेपी की भागीरथी देवी को भी पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया है. पुरस्कार वितरण समारोह में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य लोग भी शामिल रहे.

बिहार में कांग्रेस की अधिक सीटों की मांग से तंग आकर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने सीटों के तालमेल और आखिरी दौर की बातचीत के लिए उसे तीन-चार दिनों का अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने साफ कहा है कि सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस हवा में दावा न करे. आरजेडी प्रमुख ने अपना संदेश कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तक पहुंचा दिया है. मालुम् हो कि मंगलवार को अहमदाबाद में कांग्रेस केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक है जिसमें बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल गए हुए हैं.

वहीं चुनावों कि घोषणा होते ही आचार संहिता कडाई से लागू हो गई है. पहले ही दिन सोमवार को आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के दो मामले दर्ज किए गए. पहला मामला सीतामढ़ी में आरएलएसपी सांसद रामकुमार शर्मा के खिलाफ तो वहीं दूसरा मामला प्रदेश राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन के खिलाफ दर्ज किया गया है.

Share This Article