धान की कीमत तय, अगले महीने से होगी शुरू होगी खरीददारी.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के किसानों के लिए बड़ी खबर है.बिहार सरकार ने राज्य भर में धान खरीद की तैयारी शुरू कर दी है. खरीफ सत्र 2022-23 में समर्थन मूल्य 2040 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 45 लाख टन धान खरीद का लक्ष्य है. एक नवंबर से उत्तर बिहार और 15 नवंबर से दक्षिण बिहार में धान की खरीद शुरू होगी.बिहार में सभी आठ हजार 463 पैक्सों में धान खरीद होगी. इसके लिए कृषि विभाग के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है.

 

धान खरीद संबंधी दिशा-निर्देश की जानकारी देते हुए खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव विनय कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2022-23 में धान की सामान्य श्रेणी के लिए 2040 रुपये और ग्रेड-ए के लिए 2060 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य तय किया है। 17 प्रतिशत नमी तक की धान खरीद होगी.पैक्सों में इलेक्ट्रानिक कांटा, डस्टर, तिरपाल, चबूतरे, बोरा, कर्मचारियों की ट्रेनिंग आदि की व्यवस्था पूरी की जाएगी.इससे संबंधित गाइडलाइन सभी जिलों को जारी कर दी गई है. रैयत किसान (जमीन मालिक) से अधिकतम 250 क्विंटल और बटाईदार किसान से 100 क्विंटल धान खरीद होगी. किसानों का रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है.

सभी जिलों में डीएम को धान खरीद के संबंध में आदेश दिए गए हैं. पिछले वर्ष की तरह इस बार भी जिलेवार धान की खेती का सही आकलन कराया जा रहा है. अनुमानित उपज के आधार पर धान खरीद का लक्ष्य जिलावार तय किया जाएगा. इस बार राइस मिलरों से ज्यादा से ज्यादा उसना चावल की खरीद को प्राथमिकता दी जाएगी. इसलिए सरकार द्वारा राइस मिलरों को निर्देश जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि पोषणयुक्त फोर्टिफाइड चावल को तैयार करेंगे. धान खरीद के लिए प्रति पैक्स 7 से 12 लाख रुपये तक राशि मुहैया होंगे.

 

Share This Article