मधुबनी में पैक्स अध्यक्ष हत्या, अपराधियों ने सरेआम मारी गोली, पुलिस को मिला सुराग
सिटी पोस्ट लाइव : मधुबनी जिले से एक अपराधिक वारदात की बड़ी खबर आई है. खबर के अनुसार अपराधियों ने पैक्स अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी है. बताया जाता है कि अपराधियों ने खुटौना थाना के सिहला गांव के पास दुर्गी पट्टी के पैक्स अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी है. इस हत्या की वारदात से लोग सहम गए हैं. हत्यारों को लेकर अटकलों का बाज़ार गर्म है.लेकिन पुलिस अभी कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पड़ताल के बाद ही हत्यारों के बारे में कुछ कहा जा सकेगा.
स्थानीय लोगों के मुताबिक पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने पैक्स अध्यक्ष को घेर कर गोली मारी उसके बाद हथियार लहराते हुए फरार हो गए. हत्या की इस वारदात के मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि हत्या के मोटिव को लेकर जांच चल रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.पैक्स अध्यक्ष की हत्या से इलाके के लोग गुस्से में हैं.
सूत्रों के अनुसार आपसी विवाद में पैक्स अध्यक्ष की हत्या हुई है. पुलिस मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर अनुसंधान में जुट गई है.पुलिस का दावा है कि हत्यारों का सुराग मिल चूका है और हत्यारे बहुत जल्द गिरफ्त में होगें.हत्यारों की धर पकड़ के लिए जिले में कई जगहों पर छापेमारी भी की जा रही है.