पी चिदंबरम ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

City Post Live - Desk

पी चिदंबरम ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

सिटी पोस्ट लाइव : INX मीडिया केस में आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। चिदंबरम फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। उन्होंने कोर्ट से कल सुनवाई की मांग की है, क्योंकि अगले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट बंद रहेगा। चिदंबरम की याचिका पर मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई कुछ देर में निर्णय लेंगे।

चिदंबरम का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने न्यायमूर्ति एन वी रमण की अगुवाई वाली पीठ के सामने तत्काल सूचीबद्ध किए जाने के लिए मामले का उल्लेख किया है। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति कृष्णा मुरारी भी इस पीठ में शामिल हैं।

पीठ ने कहा कि मामला सूचीबद्ध करने के संबंध में निर्णय लेने के लिए चिदंबरम की याचिका प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई के पास भेजी है। कांग्रेस नेता इस समय न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद है। चिदंबरम ने मामले में उनकी जमानत याचिका खारिज करने के दिल्ली उच्च न्यायालय के 30 सितंबर के निर्णय को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।

Share This Article