सिटी पोस्ट लाइव : शहरवासियों को मुफ्त एंबुलेंस सेवा देने के बाद एडवांटेज केयर अब मरीजों को मुफ्त में ऑक्सीजन कंसेंटेªटर की सुविधा भी उपलब्ध कराएगा। फिलवक्त दो ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर की व्यवस्था की गई है। 20 मई से कोई भी जरुरतमंद हेल्प लाइन नंबर 70611 14742 पर शंकर बोस को फोन कर के इसे प्राप्त कर सकता है। लेकिन इसे लौटाना भी होगा। दोनों कंसेंट्रेटर एडवांटेज सपोर्ट के ट्रस्टी व शिक्षाविद् प्रो. सैय्यद नफीस हैदर और मिस्टर फिरोज ने दिया है।
गौरतलब है कि एडवांटेज सपोर्ट के अंतर्गत सामाजिक जिम्मेदारी के तहत एडवांटेज केयर संचालित किया जा रहा है। इसने पिछेल दिनों शहरवासियों के लिए मुफ्त एंबुलेंस सेवा शुरू की है। यह एंबुलेंस ऑक्सीजन सिलेंडर और व्हील चेयर की सुविधा के साथ है। कोई भी व्यक्ति हेल्प लाइन नंबर 74880 34824 पर फोन कर के मुफ्त एंबुलेंस की सेवा ले सकता है। यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध है। फिलवक्त दो एंबुलेंस उपलब्ध कराया गया है, जिसमें एक कोविड मरीज के लिए है और दूसरा अन्य मरीजों के लिए है। दोनों एंबुलेंस को रेगुलर सेनेटाइज भी किया जा रहा है। अभी तक 15 मरीजो की जान बचायी गई है।
उनके अनुसार इस तरह के काम में देश-विदेश से लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं। कतर से रिशतेदार मुमताज अहमद एवं फोजीया रहमान ने भी मदद की है। उन्होंने कहा कि इस तरह के नेक काम में उन्हें डॉ. वकार अहमद, शिवजी चतुर्वेदी, फैजान अहमद, सैय्यद नसीर हैदर, शंकर बोस, मलिक इरशाद, रवि कुमार एवं रामाशंकर सहित पूरी एडवांटेज की टीम का भरपूर सहयोग मिल रहा है। निखत फातिमा जी के देख रेख में इस काम को अंजाम दिया जा रहा है।
आईसीएसई और सीबीएसई स्कूलों को लिखा पत्र
आईसीएसई के क्षेत्रीय कमिटी के सदस्य फरहत हसन पटना प्रक्षेत्र के स्कूलों को पत्र लिखकर अपने यहां अनुपयोगी पड़ी एंबुलेंस को तत्काल किसी एनजीओ को देने की अपील की है ताकि इस महामारी में लोगों को सहायता मिल सके। इसी तरह शिक्षा जगत से जुड़े सैय्यद सुल्तान अहमद ने देश के 500 से ज्यादा सीबीएसई स्कूलों को पत्र लिखकर अपने कैंपस में लगे एंबुलेंस को जन सेवा में उतारने की अपील की है। उम्मीद की जा रही है कि पटना व देश के विभिन्न स्कूलों में लगे 500 से अधिक एंबुलेंस अगले कुछ दिनों में सड़क पर उतर आएंगी। इससे लोगों को काफी सहायता मिलेगी और समय रहते मरीज अस्पताल पहुंच पाएंगे।
एडवांटेज केयर मेडिकल एप भी करेगा लांच
एडवांटेज केयर जल्द ही मेडिकल एप लांच करेगा, जिसके माध्यम से लोग पोस्ट कोविड समस्या का निदान पा सकेंगे। इस एप के माध्यम से डॉक्टर को लाइव शो होगा। पूरी दुनिया में कहीं से भी इसे देखा जा सकेगा। गौरतलब है कि कोविड से उबरने के बाद लोग कई तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं, जिसमें ब्लैक फंगस का अटैक, कार्डियक अरेस्ट आदि शामिल है। इन समस्याओं के बारे में आम आदमी एप के माध्यम से जानकारी पा सकेगा। लोगों को समय पर जानकारी उपलब्ध भी कराती रही जाएगी।
हर रविवार को एडवांटेज केयर डायलाॅग, जानेमाने चिकित्सक लेंगे हिस्सा
खुर्शीद अहमद ने बताया कि एडवांटेज केयर मिशन हेल्थ के तहत हर रविवार को एडवांटेज केयर डायलाॅग का आयोजन जानेमाने चिकित्सक द्वारा किया जाएगा। इसमें देश और शहर के ख्यातिप्राप्त चिकित्सक, मनोवैज्ञानिक और समाजसेवी हिस्सा लेंगे। इस डायलाॅग में हर तरह के रोग के बारे में चर्चा होगी। लेकिन फिलहाल कोविड और पोस्ट कोविड पर चर्चा केंद्रीत होगी। श्री अहमद का कहना है कि कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद लोगों को कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में आम आदमी इन समस्याओं का समाधान पा सकेगा। इसमें जानेमाने सर्जन व पारस अस्पताल(पटना) के सर्जरी के महानिदेशक डॉ. ए ए हई, एस्कार्ट फोर्टिस, दिल्ली अस्पताल के डॉ. आरिफ मुस्तकीन, पारस हेल्थ केयर के रीजनल डायरेक्टर डाॅ. तलत हलीम और पारस अस्पताल के डॉ. मनीष कुमार हिस्सा लेंगे। एडवांटेज केयर डायालाॅग का पहला एपिसोड 30 मई 2021 को रविवार 12 बजे से शुरू होगा जिसमे मैक्सेसो अवार्ड विनर एवं गूंज के संस्थापक अंषु गुप्ता षामिल होंगे। इस कार्यक्रम का संचालन जानी मानी पत्रकार नगमा शहर करेंगी।
एडवांटेज सपोर्ट में देश के कई नामचीन लोग ट्रस्टी हैं
एडवांटेज सपोर्ट से देश के कई नामचीन लोग जुड़े हुए हैं, जिसमें प्रसिद्ध सर्जन व पारस एचएमआरआई के निदेशक डॉ. एए हई अध्यक्ष हैं। वहीं ट्रस्टी के रूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सैय्यद सबा करीम, भारती भवन के संजीब बोस, शिक्षाविद् प्रो. सैय्यद नफीस हैदर, वरिष्ठ पत्रकार संजय सलील, डॉ. रंजना कुमारी, शिक्षाविद् सैय्यद सुल्तान अहमद, ओवियन चेलवेन, राजीव रंजन, चंद्रमणि सिंह, फैजान अहमद और रिटायर्ड डीआईजी डाॅ. परवेज अख्तर शामिल हैं। एडवांटेज सपोर्ट के अंतर्गत ही सामाजिक जिम्मेदारी के तहत एडवांटेज केयर संचालित किया जा रहा है। खुर्शीद अहमद एडवांटेज सपोर्ट के सचिव हैं।
बोस्टन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने की तारीफ
एडवांटेज केयर की पहल का देश से लेकर विदेश तक तारीफ हो रही है। बोस्टन यूनिवर्सिटी (यूएसए) में अंग्रेजी के शिक्षक प्रो. जिलानी ने खुर्शीद अहमद को मैसेज कर के उनके द्वारा किए जा रहे परोपकारी कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की है। उन्होंने अपने संदेश में लिखा है, ‘आप जैसे परोपकारी लोग एक बार पैदा होते हैं। मुझे आपका भाई होने पर गर्व है, लेकिन मुझे भारत छोड़ने का अफसोस है।‘ प्रो. जिलानी ने आगे लिखा है कि हमारी मातृभूमि कष्टदायी पीड़ा से गुजर रही है, और पीड़ितों और उनके बचे लोगों के लिए प्रार्थना करने के अलावा मैं यहां से बहुत कुछ नहीं कर सकता। हमारे देशवासियों के बिगड़ते स्वास्थ्य को उबारने का आपका अथक प्रयास सराहनीय है। भगवान आपको इसका जरूर अजऱ देगा।