सिटी पोस्ट लाइव: पटना में एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पूर्व सांसद देवेंद्र यादव के साथ गठबंधन करते हुए बिहार विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार उतारने का एलान कर दिया है ।
पटना पहुंचे आईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार विधानसभा चुनाव में वोट काटने के लिए खड़े होने के सवाल पर सांसद और AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आरजेडी पर पलटवार किया है। ओवैसी ने कहा कि हम वोट काटने के लिए खड़े नहीं होते हैं। लोकसभा चुनाव में हमारे कारण ही किशनगंज से कांग्रेस चुनाव जीती है। अगर हम वहां से उम्मीदवार नहीं उतारते तो वोट बीजेपी को मिलता।
एआईएमआईएम प्रमुख औवैसी ने पटना पहुंचने पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने लगभग हर मुद्दे पर अपनी बात रखी। आरजेडी द्वारा भाव नहीं दिए जाने के सवाल पर ओवैसी ने कहा कि हम तो ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार हैं, जनता सब देख रही है। उन्होंने आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में वे एक भी सीट नहीं जीत सके थे जबकि हमने किशनगंज में जीत दर्ज की थी।
महागठबंधन की उपस्थिति पर ओवैसी ने कहा कि बिहार में कोई महागठबंधन नहीं है। जनता का वोट उनका है उन्होंने कहा के गलतफहमी छोड़ दे वोट किसी पार्टी का नहीं होता। उन्होनें कहा कि नए गठबंधन में एआईएमआईएम चुनाव लड़ेगी। मिलकर तय होगा कि कौन कितने सीट पर और कौन सी सीट पर लड़ेगा। नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को धोखा दिया है। गठबंधन छोड़कर चले गए। बिहार में कोई महागठबंधन नहीं है।
ओवैसी ने कहा कि अगर हमारे वोट बैंक पर आपको शक है तो उपचुनाव का रिजल्ट किशनगंज में आप देख सकते हैं। हमारे कैंडिडेट ने कांग्रेस को वहां पटखनी दी।ओवैसी ने कहा कि हैदराबाद में मैंने खुद बीजेपी के उम्मीदवार को हराया। वहीं महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हमारे पार्टी के नेता ने शिवसेना के 25 साल पुराने सांसद को हराया।