सिटी पोस्ट लाइव : भारत और चीन के बीच इनदिनों विवाद चल रहा है. ये विवाद ऐसा वैसा नहीं बल्कि युद्धस्तरीय है. जिसे लेकर भारत पूरी तरह से चीन के खिलाफ खड़ा है. जहां पहले चीनी सामानों का देश विरोध और बहिष्कार रह है है, वहीं अब देश में चीनी निवेश को लेकर भी लोग एकजुट हैं. जनता चीन द्वारा निवेशित कंपनियों के खिलाफ खड़ी है. नया मामला कोलकाता से आया है. जहां जोमैटो में काम करने वाले 100 कर्मियों ने इस्तीफा दे दिया.
बता दें फूड डिलीवरी करने वाली जोमैटो भारतीय कंपनी है, जिसका मुख्यालय गुरुग्राम में है। साल 2008 में पंकज चड्ढा और दीपेंदर गोयल ने इसको मिलकर शुरू किया था। आज ये देश की टॉप कंपनियों में शुमार हो गई हैं। वहीं चीनी कंपनी Ant Financial (अली बाबा ग्रुप) ने 150 मिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश जोमैटो में किया है। जिससे जोमैटो को होने वाले फायदे का कुछ हिस्सा चीनी कंपनी को भी मिलता है।
इस वजह से कोलकाता के बेहला इलाके के 100 से ज्यादा डिलीवरी ब्वॉय ने सामूहिक इस्तीफा देने का फैसला लिया है इस बीच शनिवार को 100 से ज्यादा डिलीवरी ब्वॉयज ने इकट्ठे होकर चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही जोमैटो की टी-शर्ट भी जलाई। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कहा कि हमारी मेहनत से जो कंपनी को प्रॉफिट होता है, उसे चीन को नहीं देना चाहिए। हमारे ही पैसे से चीन हमारे ही सैनिकों पर हमला करता है। साथ ही हमारी ही जमीन पर कब्जे की कोशिश करता है। हम ऐसा नहीं होने देंगे।