पारस हॉस्पिटल के बाहर महिलाओं का हंगामा ,पीड़िता की बेटी आई मीडिया के सामने

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: पटना के पारस हॉस्पिटल में मुख्यमंत्री जी के गांव कल्याणबीघा की एक मां का गैंगरेप हुआ. जिसके बाद आज जन अधिकार महिला परिषद की बहनों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पारस अस्पताल प्रशासन, प्रशासनिक महकमा और पुलिस प्रशासन के भारी प्रेशर की वजह से पीड़ित महिला की बेटी ने घटना पर कुछ भी नहीं कहा. लेकिन, पूर्व में वायरल वीडियो और ऑडियो के अनुसार पीड़ित के साथ गलत काम हुआ है, इसलिए जन अधिकार महिला परिषद इस मामले की न्यायिक जांच हाईकोर्ट के जज की निगरानी में कराने की मांग की.

साथ ही जन अधिकार पार्टी पारस अस्पताल पर अपने स्तर से इस मामले में मुकदमा दर्ज कराएगी. बता दें कि, 45 वर्षीय महिला से रेप की कोशिश का मामला सामने आया था. यह आरोप महिला की बेटी ने लगाया था. लेकिन इस मामले में एक नया मोड़ आने की खबर थी कि अब इस मामले में पीड़िता की बेटी ने अपनी कंप्लेन वापस ले लिया है. गौरतलब है कि, आरोप लगने के बाद शास्त्रीनगर थाने की पुलिस ने अस्पताल में लगे CCTV कैमरों को भी देखा था.

मामले की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने आरोपों की आतंरिक जांच कराई. इसके बाद उन्होंने मीडिया को आधिकारिक बयान देते हुए कहा कि जिस महिला ने छेड़खानी का आरोप लगाया है, उसका सेंस पूरी तरह काम नहीं कर रहा है. वो कभी मास्क निकाल देती हैं तो कभी दूसरा इक्यूपमेंट. ऐसे में यह साइकोसिस का मामला लगता है, जिसमें व्यक्ति उस चीज की कल्पना कर लेता है जो असल में नहीं हुआ. वहीं, अब इस मामले को लेकर जाप की महिला कार्यकर्ताओं द्वारा हंगामा किया जा रहा है.

Share This Article