शहाबुद्दीन के बाद अब ओसामा आ रहा है बिहार की राजनीति में धूम मचाने

City Post Live

शहाबुद्दीन के बाद अब ओसामा आ रहा है बिहार की राजनीति में धूम मचाने

सिटी पोस्ट लाइव :अब बिहार की राजनीति में ओसामा धूम मचाने आ गया है. बिहार की राजनीति के सबसे बड़े बाहुबली नेता पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की जगह अब ओसामा लेनेवाला है. शहाबुद्दीन फिरहाल जेल में बंद हैं. सजायाफ्ता हैं, चुनाव नहीं लड़ सकते. पिछले कई चुनावों से उनकी जगह लेने की कोशिश उनकी पत्नी हीना शहब कर चुकी हैं. लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई है. लेकिन अब शहाबुद्दीन की जगह लेने ओसामा राजनीति में आ गया है.

मंगलवार को ओसामा जब पटना यूनिवर्सिटी पहुंचे तो ‘‘वीर शहाबुद्दीन जिंदाबाद, शेर-ए-बिहार जिंदाबाद, ओसामा भाई जिंदाबाद’ का नारा लगता रहा. ओसामा तकरीबन 2 घंटे तक यूनिवर्सिटी कैंपस में मौजूद रहे. इस दौरान लगातार ‘वीर शहाबुद्दीन जिंदाबाद, शेर-ए-बिहार जिंदाबाद, ओसामा भाई जिंदाबाद’ का नारा लगता रहा. कैंपस में ओसामा ने  कहा कि पटना यूनिवर्सिटी के छात्र उनके भाई की तरह हैं और वो उनसे यहां मिलने आये हैं.

सबसे पहले ओसामा पटना यूनिवर्सिटी के इकबाल हॉस्टल पहुंचे. जहां छात्रों ने फूल-माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया. फिर छात्रों के साथ बैठकर ओसामा ने चाय-नाश्ता किया. इस दौरान ओसामा ने छात्रों से हाल में हुए पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव के बारे पूछा. ओसामा ने फिर छात्रों से उनकी समस्याओं के बारे में भी पूछा. पीयू के छात्र ओसामा के साथ सेल्फी भी लेते नजर आए. फिर ओसामा इकबाल हॉस्टल के बगल में स्थित नदवी हॉस्टल भी पहुंचे. पूरा नजारा देखकर ऐसा लग रहा था कि ओसामा कोई चुनावी कैंपन कर रहे हो.

उसके बाद कई छात्रों के साथ ओसामा पैदल ही पटना कॉलेज से निकलकर सीधे साइंस कॉलेज भी पहुंचे. यहां साइंस कॉलेज के गेट पर फिर छात्रों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया. ओसामा साइंस कॉलेज में भी छात्रों से मिले और उनका हालचाल जाना. आखिरी में कॉलेज के सामने स्थित राजकीय मदरसा इस्लामिया शमसुल होदा भी गए. गौरतलब है कि ओशामा कोई और नहीं बल्कि तिहाड़ जेल में बंद RJD के बाहुबली नेता पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे हैं.वैसे तो ओसामा पटना विश्विद्यालय के अपने दौरे को राजनीति से जोड़ने को अभी तैयार नहीं दिखे. लेकिन जिस तरह से वहां उनका स्वागत हुआ, उनके जिंदाबाद के नारे लगे, उससे साफ़ जाहिर है कि अब अपने पिता की राजनीतिक विरासत बहुत जल्द ही वो संभालने के लिए आगे आनेवाले हैं.

Share This Article