नीतीश कुमार के स्वास्थ्य लाभ के लिए पूजा-पाठ-हवन का आयोजन

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : देश भर में कोरोना का संक्रमण तेज रफ़्तार से बढ़ रहा है.आम हो या खास सभी इसकी चपेट में आ रहे हैं.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. वो कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.उनका मुख्यमंत्री आवास में ही ईलाज चल रहा है. सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. बीमारी के वावजूद वो फोन और विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये कोरोना की रोकथाम को लेकर लगातार अपने अधिकारियों के संपर्क में हैं. उनके स्वास्थ्य को लेकर पार्टी के नेता कार्यकर्त्ता बेहद चिंतित हैं. उपेन्द्र कुशवाहा ने उनके संक्रमित होने की जानकारी दो दिन पहले देते हुए ट्वीट किया था.

अब उनकी पार्टी के नेता कार्यकर्त्ता पुरे प्रदेश भर में उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना को लेकर पूजा पाठ, हवन जैसे धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन कर रहे हैं.उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना को लेकर उनकी पार्टी के प्रवक्ता अभिषेक झा ने अपने घर पर हवन और पूजा पाठ का आयोजन किया है.इस कार्यक्रम में पार्टी के सभी प्रवक्ता शामिल होगें अभिषेक झा के अनुसार कोविद प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ये आयोजन शाम 4 बजे से राम निकेतन, सहदेव पथ, पश्चिमी पटेल नगर में उनके आवास पर किया जाएगा.इसमें पार्टी प्रवक्ता अजय आलोक, अरविन्द निषाद, सुहेली मेहता और पार्टी के राष्ट्रिय सचिव अरविन्द कुमार, प्रदेश सचिव मनीष कुमार, हिमांशु कुमार पटेल समेत कई कार्यकर्त्ता शामिल होगें.

Share This Article