रोहतास : सोन कला केंद्र ने कोविड टीकाकरण व स्वास्थ्य जांच शिविर का किया आयोजन

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : डेहरी -ऑन- सोन शहर के प्रसिद्ध सांस्कृतिक मंच सोन कला केंद्र के तत्वाधान में संकट मोचन सहायता केंद्र के द्वारा रविवार को कोविड -19 टीकाकरण एवं चिकित्सीय जांच शिविर सह कंबल वितरण का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन संस्था की संरक्षक श्रीमती रागिनी सिन्हा, पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह,ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. एस.बी. प्रसाद, राजीव रंजन उर्फ पन्नू जी ने सामूहिक रुप से दीप प्रज्वलित कर किया।

डॉ.एस. बी. प्रसाद मीडिया को बताया कि मानव सेवा धार्मिक कार्यों में से एक महत्वपूर्ण कार्य है। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री, स्वामी विवेकानंद जैसे महापुरुषों ने नर सेवा नारायण सेवा पर जोर दिया था। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपनी गृहस्थी के बाद समाज व निशक्त एवं असहाय लोगों की सेवा करता है वही सच्चा समाजसेवी है। सनबीम पब्लिक स्कूल के निदेशक एवं संस्था के संरक्षक राजीव रंजन उर्फ पन्नू जी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सोन कला केंद के अध्यक्ष पारस प्रसाद ने की।

शिविर में डेहरी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के प्रभारी अनुज चौधरी, डॉ. शाही जमा अंसारी , डॉ. रीना,डॉ.राजू कुमार मौर्य, डॉ सी.के.आनंद, डॉ रवि प्रकाश ने लगभग 100 लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराई। कोविड -19 टीकाकरण में एएनएम फुल कुमारी रीना कुमारी रेखा कुमारी ने लगभग 50 लोगों को कोविड-19 की पहली व दूसरी डोज दिया।

इस आयोजन में 150 गरीब असहाय एवं निःशक्त लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन संस्था के उपाध्यक्ष नंद कुमार सिंह ने किया। शिविर में सोन कला केंद्र के उदय कुमार,ओम जी, कन्हैया राम, भोला जी , पिंटू दिलवाले वीरेंद्र कुमार ,राजीव कुमार सिंह, सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट

Share This Article