कोरोना संकटः सारण कमिश्नर और डीआईजी को सीवान में कैंप करने का आदेश

City Post Live - Desk

कोरोना संकटः सारण कमिश्नर और डीआईजी को सीवान में कैंप करने का आदेश

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में कोराना संकट तेजी से बढ़ रहा है। सूबे में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 60 के पार जा पहुंची है। सीवान जिला कोरोना का हाॅट स्पाट बना हुआ है। सीवान जिले के रघुनाथपुर में 20 से अधिक कोरोना पाॅजिटिव मामला सामने आया है। अब सरकार ने सारण के कमिश्नर और डीआईजी को सीवान में कैंप करने का आदेश दिया है।

जानकारी के मुताबिक सिवान में कोरोना के अचानक बढ़े मामले के बाद सरकार ने अब एहतियात के तौर पर बड़े कदम उठाए है। सरकार ने तत्काल सारण कमिश्नर और डीआईजी को सिवान में कैंप करने को कहा है।स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने सारण कमिश्नर और डीआईजी को ट्वीट के माध्यम से यह सूचना दी है। ट्वीट में संजय कुमार ने लिखा है मुख्य सचिव के आदेशानुसार सारण कमिश्नर और डीआईजी सिवान में कैंप करे और इस बात को सुनिश्चित करे कि सिवान जिले में लॉक डाउन का सख्ती से पालन के साथ-साथ रघुनाथपुर प्रखंड स्थित पंजवार गांव को पूरी तरह से सील रखा जाए।

बता दें बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब 60 पहुंच गया है. सीवान लगाता बिहार की मुसीबत बढ़ाता जा रहा है. आज जो केस पॉजिटिव मिले हैं वो भी सीवान के ओमान वाले चेन से जुड़े हैं.

Share This Article