सिटी पोस्ट लाइव :शनिवार को तह धुप खिलने के बाद अचानक ठंड का प्रकोप बिहार में कम हो गया है. पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने 16 जनवरी से जिले के सभी स्कूल को खोलने का आदेश जारी कर दिया है. अब 16 जनवरी से जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल खोल दिए जाएंगे और प्राइमरी से लेकर दसवीं तक की कक्षाएं संचालित होंगी. खबर के अनुसार स्कूल खोले जाने को लेकर जिलाधिकारी ने स्कूल एसोसिएशन से भी बातचीत की और उसके बाद फैसला लिया है.
जिलाधिकारी ने स्कूल संचालन का समय निर्धारित कर दिया है.स्कूल सुबह 9 बजे से पहले और दोपहर ढाई बजे के बाद संचालित नहीं होगा. सुबह 9:00 से 2:30 के बीच में कक्षा संचालित किए जाएंगे. दिसंबर के अंतिम सप्ताह से ही शीतलहर का प्रकोप जारी था और उसके बाद लगातार जिले में सभी स्कूल बंद है. पहले जहां 7 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया था वही ठंड में बढ़ोतरी को देखते हुए जिलाधिकारी ने इसे बढ़ाकर 14 जनवरी कर दिया था.
मौसम विभाग ने भी 16 जनवरी से लेकर 20 जनवरी तक भीषण ठंड और शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार 16 जनवरी से लेकर 18 जनवरी तक राज्य के अधिकांश जिलों में कोल्ड डे की हालात बनी रहेगी. अधिकतम तापमान 14 से 16 डिग्री के बीच रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान में भी 4 से 6 डिग्री तक गिरावट होने की संभावना है.जिला प्रशासन के आदेश और मौसम विभाग का पूर्वानुमान को देखकर यही लग रहा है कि 16 जनवरी को भी बच्चों की उपस्थिति नहीं के बराबर होगी.