शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन विपक्ष का जोरदार हंगामा, सदन 2 बजे तक के लिए स्थगित

City Post Live - Desk

शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन विपक्ष का जोरदार हंगामा, सदन 2 बजे तक के लिए स्थगित

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन भी विपक्ष का जोरदार हंगामा जारी है.  बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र मात्र पांच दिनों का है और वहीं पांचवा दिन भी विपक्ष के हंगामे की भेट चढ़ चुका है. विरोध को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने दोपहर 2 बजे तक कार्यवाही को स्थगित कर दिया. विपक्ष का कहना है कि -“अगर उनकी बात नहीं सुनी गई तो वे आज भी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करेंगे.”

 

 

बता दें कि पिछले चार दिनों से शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष सदन के बाहर लगातार हंगामा कर रहा है. इस दौरान ट्रेजरी घोटाला मामला, मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस, राज्य में बिगड़ते कानून व्यवस्था जैसे मुद्दे छाए रहे. राजद समेत पुरे विपक्ष का कहना है कि -“उनकी बाते नहीं सुनी जा रही है. जिस कारण विपक्ष सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रही है. राजद ट्रेजरी घोटाला मामला, मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस, राज्य में बिगड़ते कानून व्यवस्था जैसे मुद्दे पर सरकार से लगातार सवाल पूछ रही है.”

हंगामा कर रहे सदस्य उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. विधान परिषद नहीं चलने देने को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार तमाम मुद्दों पर जवाब देने से भाग रही है. वहीँ कांग्रेस के नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि प्रदेश मेंमहिला कैदी के साथ बलात्कार हो जाता है और सरकार जवाब देने से भाग जाती है. दूसरी ओर विपक्ष के हंगामे पर जेडीयू ने पलटवार किया है. संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि -“सदन जोर-जबरदस्ती से नहीं चलता है. विपक्ष बहस नहीं केवल हंगामा करना चाहता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में राष्ट्रपति शासन की मांग बेबुनियाद है. क्या कोई परलोक से उतर कर शासन चलाएंगे.”

Share This Article