सिटी पोस्ट लाइव: बिहार विशेष सशस्त्र विधेयक को लेकर विपक्ष में आक्रोश भरा हुआ है. वहीं आज सदन के बाहर महबूब आलम और भाई वीरेन्द्र भी काफी गुस्से में दिखे. इस दौरान उन्होंने इस विधेयक को पीएम मोदी का फरमान बताया. उन्होंने कहा कि, यह नीतीश कुमार की मंशा नहीं है क्योंकि नीतीश कुमार सरेंडर कर चुके हैं. यह फरमान पीएम मोदी की तरफ से आया है. साथ ही कहा कि, बिहार में यूपी की योगी सरकार की तरह ही बिहार में भी हालात हो जाएंगे.
इसके साथ ही विपक्ष ने जंग का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि, 23 तारीख को अगर विधेयक आया तो हम लोग कुछ भी कर सकते हैं. सरकार विरोधी पक्ष के लोगों को परेशान करने की साजिश कर रही है. हमने इस विधेयक को फाड़ दिया है. हमने संवैधानिक तरीके से और शांतिपूर्ण तरीके से विरोध किया है. इस विधेयक को सरकार चोर दरवाजे से ला रही है, जिसे हम लागू होने नहीं देंगे.
बता दें कि, आज बिहार विधानसभा में विपक्ष के द्वारा बिहार विशेष सशस्त्र विधेयक को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ. जिसके बाद सदन की कार्यवाही को मंगलवार की सुबह तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. विपक्ष ने इसे काला कानून बताया और इसे वापस लेने के लिए भी कहा. वहीं इस विधेयक को लेकर विपक्ष ने नारेबाजी भी की.