सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना काल में जेईई मेन और नीट की परीक्षा कराये जाने का दश भर में विरोध होने लगा है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में बुधवार को 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने परीक्षा टालने की मांग की. प. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि सभी राज्य सुप्रीम कोर्ट चलें. इसके बाद फैसला लिया गया कि सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की जाएगी.
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कोर्ट जाने से पहले राष्ट्रपति से मिलने की बात कही. महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा- अमेरिका की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वहां स्कूल खुले तो 97,000 बच्चे संक्रमित हुए. अगर यहां ऐसा होगा तो क्या करेंगे? हमें तय करना होगा कि केंद्र से डरना है या लड़ना है. पुद्दुचेरी के सीएम वी. नारायणसामी ने कहा कि अगर परीक्षा होती है तो कोरोना के केस बढ़ेंगे. इसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार होगी.
गैर बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में ओडिशा और दिल्ली के मुख्यमंत्री शामिल नहीं थे.एनटीए के अनुसार जेईई मेन और नीट के लिए 14 लाख से ज्यादा छात्र एडमिट कार्ड डाउनलोड कर चुके हैं. नीट के एडमिट कार्ड बुधवार दोपहर 12 बजे जारी हुए थे. शुरुआती 3 घंटे में 4 लाख कार्ड डाउनलोड हो गए थे.
बिहार में नीट के दो शहरों पटना और गया में 192 सेंटर बनाए गए हैं. इन दोनों सेंटरों पर 78960 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. जेईई मेन के लिए पूरे प्रदेश के 7 शहरों पटना, गया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, भागलपुर, दरभंगा और आरा में महज 43 सेंटर बनाए गए हैं. जिन पर 61583 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे. गौरतलब है कि अभी बिहार के 16 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं.