नागरिकता संशोधन कानून पर बंटा विपक्ष, तेजस्वी के बिहार बंद से वामदल ने किया किनारा

City Post Live - Desk

नागरिकता संशोधन कानून पर बंटा विपक्ष, तेजस्वी के बिहार बंद से वामदल ने किया किनारा

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में महागठबंधन कई मौकों पर बिखरता नजर आता है। कभी सीटों की खींचतान से नाराज होकर सहयोगी बिदक जाते हैं तो कभी अहम मौकों पर किसी दल या नेता की गैर मौजूदगी महागठबंधन में बिखराव का संकेत देती है तो कभी महागठबंधन के नेताओं के बयान कलह के कयासों को मजबूत करते हैं। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर एक बार फिर विपक्ष में बिखराव के संकेत िमल रहे हैं। राजद को लीड कर रहे तेजस्वी यादव ने नागरिकता कानून के खिलाफ बिहार बंद का ऐलान किया है.

तेजस्वी यादव ने विपक्षियों पार्टियों से राय सुमारी के बाद 21 दिसंबर को नागरिकता कानून के खिलाफ बिहार बंद का ऐलान किया है. लेकिन वाम दलों ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार बंद में शामिल होने से इंकार कर दिया है. वाम दलों ने नागरिकता कानून के खिलाफ 19 दिसंबर को बिहार बंद करने का ऐलान किया है.महागठबंधन के बड़े नेताओं ने बैठक कर 21 को ही बिहार बंद करने की बात पर सहमति बनानी चाहिए. लेकिन माले ने अपना स्टैंड क्लीयर कर दिया वो महागठबंधन की 21 दिसंबर के बिहार बंद में शामिल नहीं होगी. इस बैठक में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, उपेन्द्र कुशवाहा, मुकेश सहनी भी मौजूद थे.

Share This Article