राजद का बीजेपी पर हमला, विपक्ष ने उठाये NDA की रैली पर सवाल
राजद का बीजेपी पर हमला, विपक्ष ने उठाये NDA की रैली पर सवाल
सिटी पोस्ट लाइव : भारत पाक के बीच तनाव के माहौल से चुनावी माहौल खत्म सा होगया था. लेकिन अब धीरे धीरे उसकी भी वापसी हो रही है. जहा एक तरफ NDA आगामी 3 मार्च को पटना में होने वाली रैली की तैयारी में ज़ोरो शोरो जुटा है. तो वही अंदर ही अंदर महागठबंधन में भी हलचल बनी हुई है. बता दे कि हाजीपुर में महागठबंधन के बड़े नेता शरद यादव और रघुवंश प्रसाद सिंह ने बंद कमरे में मीटिंग की.
इस मुलाकात के बाद भारत-पाक के तनाव को लेकर मीडिया से बात चीत में केंद्र सरकार के ऊपर गंभीर आरोप लगाए गए जहा शरद यादव ने कहा कि युद्ध किसी भी समस्या का समाधान नहीं है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ बने हालातो का सहारा लेकर सरकार राजनीति कर रही है. जो की ठीक बात नहीं है. वही दूसरी तरफ रघुवंश प्रसाद सिंह ने भी सरकार के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि-“देश सर्वोपरि है उसके बाद ही राजनीति आती है लेकिन सरकार राजनीति को ही आगे रख रही है .”
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि सीमा पर हमारे जवान लड़ रहे हैं और पीएम अपनी पीठ थपथपाने का काम कर रहे हैं . रैली के माध्यम से जनता को बरगलाने की कोशिश की जा रही है लेकिन ऐसा विपक्ष उन्हें नहीं करने देगा . इन सब के अलावा महागठबंधन के नेताओ की आपस में क्या बातचीत हुई इस पर किसी ने कुछ नहीं बताया लेकिन केंद्र सरकार पर ताबड़तोड़ हमला किया. दरअसल ये सारा मसला आगामी 3 मार्च को होने वाली NDA की रैली से है . जहा विपक्ष देश के माहौल का हवाला देकर पीएम मोदी को इस रैली में शामिल होने पर घेर रही है।
सना फ़िरोज़ की रिपोर्ट