पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से गुस्से में है विपक्ष, राजद आज निकालेगी आक्रोश मार्च

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: पूरे भारत में पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों में वृद्धि होने से देश की जनता चिंतित है. वहीं बिहार में भी इसे लेकर सियासत अब गर्म हो गयी है. विपक्ष की पार्टी इस फैसले से गुस्से में है और लगातार सरकार पर हमलावर बनी हुई है. वहीं जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार के इस फैसले के खिलाफ आज राजद के युवा कार्यकर्ता और नेता आक्रोश मार्च निकालेंगे. यह मार्च आज दोपहर 1 बजे निकाली जाएगी.

वहीं यह मार्च आरजेडी कार्यालय से होते हुए आयकर गोलंबर तक जायेगी. इसके साथ ही खबर यह भी है कि, इस मार्च के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी का पुतला भी फूंका जायेगा. इस मार्च का नेतृत्व युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहैब करेंगे. बता दें कि, केंद्र सरकार के इस फैसले से विपक्ष की पार्टी आक्रोशित है ही लेकिन सीएम नीतीश कुमार ने भी इसे लेकर कल मीडिया के सामने चिंता जाहिर की थी.

Share This Article