बेगूसराय : राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने कहा- सरकार बनाने में विफल रहे अवसरवादी लोग
सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने महाराष्ट्र प्रकरण को लेकर कहा कि अवसर वाद के जंजाल में फंसे लोगों ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने की कोशिश की थी लेकिन वह विफल रहे. भाजपा ने महाराष्ट्र में सभी दलों को सरकार बनाने का पूर्ण मौका दिया लेकिन जब कोई भी पार्टी सरकार नहीं बना सकी तब भाजपा ने महाराष्ट्र में सरकार बनाई, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के पास एक नैतिक और संवैधानिक दायित्व था कि उसे महाराष्ट्र में अराजक स्थिति नहीं लाने देना है.
क्योंकि महाराष्ट्र कोई साधारण राज्य नहीं है बल्कि वह भारत की व्यवसायिक राजधानी है और आज जब भाजपा की सरकार बनी तो अस्थिरता लाने वाले लोगों की मंशा विफल हुई. दरअसल प्रोफेसर राकेश सिन्हा वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने बेगूसराय पहुंचे थे.
इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन भी प्रोफेसर राकेश सिन्हा ने किया जहां पर सामाजिक कार्यकर्ता राजकिशोर सिंह ने उन्हें मिथिला का प्रतीक पाग एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया. इस मौके पर बेगूसराय के प्रभारी मंत्री विजय सिन्हा एवं जयमंगला आश्रम के चिदात्मन जी महाराज भी उपस्थित रहे. राकेश सिन्हा ने एनआरसी को लेकर भी कहा कि हर हाल में पूरे देश में अनार से लागू होगा और विदेशी घुसपैठियों को बाहर किया जाएगा.