सिटी पोस्ट लाइव : पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले सोमवार को जारी सर्वे के अनुसार तमिलनाडु और पुडुचेरी को छोड़कर बाकी तीन राज्यों पश्चिम बंगाल, केरल और असम में सरकार नहीं बदलने वाली है.पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले ओपिनियन पोल के जो नतीजे सामने आये हैं उसके अनुसार बंगाल में वापस बनेगी ममता बनर्जी की सरकार.तमिलनाडु में यूपीए की जीत की संभावना, केरल में एलडीएफ की होगी वापसी और पुडुचेरी और असम में बनेगी एनडीए की सरकार.
गौरतलब है कि हाल ही में टाइम्स नाउ-सी वोटर के सर्वे ने पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की वापसी, तमिलनाडु में डीएमके-कांग्रेस की सरकार, केरल में पिनराई विजयन की वापसी, असम और पुडुचेरी में एनडीए की जीत की भविष्यवाणी कर दी थी. अब एबीपी न्यूज की ओर से कराए गए सर्वे में भी कुछ ऐसी ही तस्वीर सामने आ रही है.सर्वे के मुताबिक 52 फीसदी लोगों की मुख्यमंत्री के रूप में पहली पसंद ममता बनर्जी हैं. टीएमसी को 150 -166 सीटें मिल सकती हैं और बीजेपी को 98 से 114 सीटों पर जीत मिल सकती है.
सी वोटर सर्वे की माने तो असम में भी बदलाव के आसार नहीं हैं. यहां एनडीए की सरकार दोबारा बन सकती है. 126 सीटों वाली असम विधानसभा में एनडीए को 64 से 72 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, यूपीए 52 से 60 सीटें जीत सकती है. एनडीए सबसे बड़ा दल साबित हो सकता है लेकिन यहां मामला करीबी होने के भी आसार हैं. हालांकि, सर्वे में बताया गया है कि इस बार एनडीए के वोट शेयर भी बढ़ेंगे. पिछली बार एनडीए को जहां 41 फीसदी वोट मिले थे, वहीं इस बार यह वोट शेयर 45 प्रतिशत का हो सकता है.
तमिलनाडु में सी-वोटर सर्वे के मुताबिक यूपीए का वोट प्रतिशत बढ़ेगा. 234 सीटों वाली विधानसभा में यूपीए यानी कि कांग्रेस और डीएमके को 161-169 सीटें हासिल हो सकती हैं.सत्ताधारी एनडीए को सिर्फ 53 से 61 सीटें मिलने का अनुमान है. कमल हासन की पार्टी एमएनएम को सिर्फ 2-6 सीटें मिल सकती हैं. एमएमएमके को 1 से 5 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. अन्य के खाते में 3-7 सीटें जा सकती हैं.
दक्षिणी राज्य केरल में पिनराई विजयन की सरकार के वापस लौटने के आसार बन रहे हैं. सी-वोटर सर्वे के अनुसार केरल में सत्ताधारी एलडीएफ को 77-85 सीटें मिल सकती हैं.यूडीएफ को 54-62 सीटें और बीजेपी को शून्य से 2 सीटें मिलने की संभावना है. एक सीट अन्य उम्मीदवार के भी खाते में जा सकती है.पुडुचेरी में भी सरकार बदलने के आसार बनते नजर आ रहे हैं. यहां यूपीए को 10-14 सीटें मिल सकती हैं.एनडीए के खाते में 16-20 सीटें जा सकती हैं. अन्य उम्मीदवार भी शून्य से एक सीट पर जीत दर्ज कर सकते हैं.