पटना : इमरजेंसी लैंडिंग के बाद अब इंडिगो विमान कंपनी का सर्वर फेल
सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना में इंडिगो की विमान सेवा ठप हो गिया है. जानकारी अनुसार एयरपोर्ट पर विमान कंपनी का सर्वर फेल हो गया है. जिसके कारण विमान सेवा पर असर दिखाई दे रहा है. पिछले 1 घंटे से सर्वर फेल है, जिसके कारण इंडिगो की एक भी फ्लाईट पटना एयरपोर्ट से नहीं उडी है. वही पटना एयरपोर्ट यात्रियों की भारी भीड़ इकट्ठा हो चुकी है. इसके साथ ही साथ इंडिगो से पटना आने वाले लोगों को भी फजीहत हो रही है. हालांकि जानकारी मिल रही है कि इंडिगो विमान कंपनी के सर्वर के फेल हो जाने के बाद से उसे ठीक करने की कवायद जारी है. इंडिगो के कर्मचारी लगातार सर्वर को ठीक करने को लेकर काम कर रहे हैं. वहीं उन यात्रियों को अब इंतजार करना पड़ रहा है जो पटना से इंडिगो की फ्लाइट से उड़ान भरने वाले थे. इंडिगो विमान कंपनी के एक अधिकारी ने मीडिया से बताया कि जल्द ही इस दिक्कत को ठीक कर लिया जाएगा.
इससे पहले पटना एयरपोर्ट पर शुक्रवार को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी. यह पहला मौका था जब पटना एअरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इस बात को लेकर हडकंप मच गया कि क्यों अचानक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हो रही है. लोगों ने तब राहत की सांस ली जब उन्हें पता चला कि इमरजेंसी लैंडिंग की वजह एक यात्री की जान बचाना था. फ्लाइट में जा रहे उड़ीसा के एक यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ गई. इसी वजह से इमरजेंसी लैंडिंग करनी पडी. तबीयत बिगड़ने के बाद यात्री को पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया.
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में लगातार इंडिगो की फ्लाईट में तकनिकी समस्याओं के साथ कुछ न कुछ मुश्किलें पैदा हो रही है. जिसका खामियाजा यात्रियों को उठाना पड़ता है. हालाँकि कि इस बात को मानने से इंडिगो एयरलाइन्स साफ़ इंकार करती है.