सिटी पोस्ट लाइव : सूबे के 12 जिलों की लगभग 10 लाख की आबादी प्रभावित थी. कई जिलों में स्थितियां थोड़ी सामान हुई है. लेकिन कई जिलों में स्थिति अब भी भयावह बनी हुई है. हर साल की तरह इस साल भी कोसी और बागमती के उफान ने समस्तीपुर और दरभंगा रेलखंड पर यातायात बंद कर दिया गया था. रेलवे की पटरी पानी के कारण डूब गई थी. जिस वजह से ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था. लेकिन अब इस लाइन को चालू कर दिया गया है. बता दें 29 दिनों से ठप पड़े इस रेलखंड पर अब सुचारू रूप से ट्रेनें दौड़ेंगी. दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली बिहार सम्पर्क एक्सप्रेस, जयनगर से अमृतसर जाने वाली सरयू यमुना एक्सप्रेस, दरभंगा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जाने वाली पवन एक्सप्रेस और दरभंगा से अहमदाबाद को जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस ट्रेनें अब अपने निर्धारित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर होते हुए चलेंगी.
रेलवे के अनुसार, बागमती नदी में आए बाढ़ के पानी में कमी होने के बाद 21 अगस्त को दिन में लाइट इंजन और मालगाड़ियों का परिचालन करके ट्रायल लिया गया. इसके बाद यात्री सेवा बहाल करते हुए ट्रेनों के परिचालन को हरी झंडी दे दी गई है. बता दें कि 24 जुलाई को समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड में हायघाट स्टेशन के पास पुल संख्या 16 पर बाढ़ का पानी आने के बाद से समस्तीपुर-दरभंगा रेलमार्ग पर ट्रेन सर्विस रोक दी गई थी. समस्तीपुर रेलमंडल के हायाघाट में बागमती नदी के जलस्तर में कमी आई तो अब 29 दिन बाद 22 अगस्त से इस रूट की सभी ट्रेनों का परिचालन नियमित किया गया है.