सिटी पोस्ट लाइव : भारतीय मौसम विभाग ने देश भर में चक्रवात जवाद को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. बताया जा रहा है कि ये तूफान 4 दिसंबर को ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटों से टकराएगा. ऐसे में इससे जुड़े संबंधित विभाग सतर्क हो चुके हैं. मौसम पूर्वानुमान विभाग ने इस बात की जानकारी दी है कि ये चक्रवात 3 दिसंबर को मध्य बंगाल की खाड़ी में चक्रवात के रूप में विकसित हो सकता है. इस कारण रेस्क्यू अभियान से जुड़े सभी विभाग जवाद चक्रवात को लेकर अलर्ट पर हैं.
वहीं जवाद चक्रवात के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने/गुजरने वाली 07 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. उड़ीसा और आंध्र प्रदेश में आए समुद्री तुफान ‘जवाद‘ चक्रवात के कारण पूर्व तटीय रेल से होकर खुलने/गुजरने वाले 07 ट्रेनों का परिचालन संरक्षा की दृष्टिकोण से रद्द किया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है –
1. दिनांक 02.12.2021 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरूषोत्तम एक्सप्रेस
2. दिनांक 03.12.2021 को पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22644 पटना-एर्णाकुलम एक्सप्रेस
3. दिनांक 03.12.2021 को धनबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13351 धनबाद-एल्लेपी एक्सप्रेस
4. दिनांक 03.12.2021 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12876 आनंद विहार-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस
5. दिनांक 03.12.2021 को पुरी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस
6. दिनांक 04.12.2021 को पुरी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12815 पुरी-आनंद विहार नंदनकानन एक्सप्रेस
7. दिनांक 04.12.2021 को भुवनेश्वर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 20817 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
गौरतलब ये चक्रवाती तूफान दक्षिण पश्चिम मानसून खत्म होने के बाद आया है. कयास ये लगाए जा रहे हैं कि जवाद चक्रवात जब सतह से टकराएगा उस दौरान 117 किलोमीटर घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. ऐसे में भारी बारिश होने की संभावना को व्यक्त किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने वाले हैं कि जवाद चक्रवात क्या है? और कैसे इस तूफान का नाम जवाद पड़ा?