सुपौल में खुला बिहार का पहला एसएसबी ट्रेनिंग सेंटर, डीजी रजनीकांत मिश्रा ने किया उद्घाटन
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार का पहला एसएसबी ट्रेनिंग सेंटर सुपौल में खुल गया है, इसका विधिवत उद्घाटन एसएसबी के डायरेक्टर जेनरल (डीजी) रजनीकांत मिश्रा ने किया। जानकारी के मुताबिक सुपौल के किशनपुर प्रखंड अंतर्गत सनपतहा गांव के 134 एकड़ जमीन में बनाये गए है। देश का चौथा सबसे बड़ा और बिहार का पहला एसएसबी प्रशिक्षण केंद्र निर्माण की योजना सर्वप्रथम तत्कालीन केंद्रीय गृह सचिव आरके सिंह ने बनाई थी। बहरहाल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में गत 24 जून 2013 को हाई स्कूल भपटियाही परिसर में आयोजित समारोह मंच से केंद्रीय गृह मंत्री सुशिल कुमार सिंदे ने रिमोट के जरिये शिलान्यास किया था। वहीं, तकरीबन 5 साल के भीतर बने एसएसबी ट्रेनिंग सेंटर के भूमि अधिग्रहण से लेकर संबंधित कामकाज में सुपौल के वर्तमान जिलाधिकारी बैद्यनाथ यादव व तत्कालीन एसपी डॉ. कुमार एकले की भूमिका अहम रही है। बताया गया कि इस एसएसबी ट्रेनिंग सेंटर की क्षमता 1000 है और यहां एक साथ एक हजार प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।एसएसबी के आईजी संजय कुमार ने बताया कि फिलहाल एक फेज में भवन निर्माण कार्य पूरा हो गया है, 2 फेज में अन्य भवनों का भी निर्माण कार्य होना है। कोसी-मिथिलांचल सहित बिहार के एसएसबी जवानों को भी इस ट्रेनिंग सेंटर में पोस्टिंग किया जा सकता है। इसके साथ ही एसएसबी के छात्रों को भी इस ट्रेनिंग सेंटर का खाश लाभ होगा।एसएसबी के डायरेक्टर जेनरल रजनीकांत मिश्रा ने बताया कि अगस्त के अंतिम सप्ताह या सिंतबर से इस ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण कार्य शुरु होना है।
सुपौल से बिष्णु गुप्त की रिपोर्ट