बिहार बोर्ड के रिजल्ट में चूक नहीं बल्कि ऐसी धांधली हुई है, जिसे जानकार आपके होश उड़ जायेगें. कल बिहार बोर्ड के बाहर राज्य के सैकड़ों छत्रों ने जब प्रदर्शन किया तो उन्हें लाठी डंडे से पीटकर भगा दिया गया.ज्यादातर छात्रों का आरोप था कि जेईई जैसी कठिन परीक्षा पास कर देने के बाद भी उन्हें फेल कर दिया गया है. सिटी पोस्ट के हाथ एक ऐसा सबूत लगा है जो बिहार बोर्ड की धांधली को उजागर करने के लिए काफी है.इस प्रमाण से साबित हो जाएगा कि जिन्हें फेल हो जाना चाहिए था वो पास हो गए हैं और जिन्हें पास होना चाहिए था उन्हें फेल कर दिया गया है. क्या आपने कभी ये सुना है कि 50 अंक के प्रश्न के जबाब देनेवाले छात्रों को 70 अंक मिल गए ? नहीं सुना है तो देख लीजिये ,आपके लिए सिटी पोस्ट लाईव लेकर आया है एक ऐसी exclusive report जिसे देखकर आपके होश उड़ जायेगें
सिटी पोस्ट लाइव, एक्सक्लूसिव रिपोर्ट : कहते हैं कि अल्लाह मेहरबान तो गदहा पहलवान। इंटर की परीक्षा में उत्तर पुस्तिका के बिहार बोर्ड के द्वारा तीन बार मूल्यांकन के तमाम दावों की हवा निकल गयी है। हम इंटर साईंस के एक छात्र संदीप राज की बात कर रहे हैं, जो एस.आर.ए.पी. कॉलेज बाड़ा चकिया से परीक्षा में शामिल हुआ था। इसका रॉल नम्बर 18040009 है। इसके परीक्षाफल में बेहद संगीन और बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। इसे राष्ट्र भाषा हिंदी, वैकल्पिक अंग्रेजी और के अंग्रेजी ऑब्जेक्टिव में जीरो अंक प्राप्त हुए हैं, जबकि अंग्रेजी के थ्योरी में कुल अंक 50 हैं। लेकिन इसका प्राप्तांक 68 है। वहीँ भौतिक विज्ञान (PHYSICS) के थ्योरी में कुल अंक 35 हैं, जबकि इसका प्राप्तांक 38 है। यह कौन सी विधा से जांच की गई है, इसपर बोर्ड को संज्ञान लेना पड़ेगा। आखिरकार कुल अंक से प्राप्तांक कैसे बढ़े। आनंद किशोर और बिहार के शिक्षा मंत्री को इसका जबाब देना होगा।
संकेत सिंह की खास पड़ताल
Comments are closed.