आरा के सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवा ठप्प, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की धमकी
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के आरा में सरकारी सदर अस्पताल के डॉक्टर के साथ आरा के जिलाधिकारी के द्वारा बदसलूकी किये जाने और अपने अंगरक्षक से पिटवाये जाने के तथाकथित आरोप को लेकर प्रदेश के डॉक्टर आरपार की लड़ाई लड़ने के मूड में आ गए हैं. जिलाधिकारी द्वारा विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये सदर अस्पताल के डॉक्टरों की हाजिरी लगाए जाने के डीएम के आदेश को लेकर विवाद पैदा हुआ था. डीएम पर आरोप है कि विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये हाजिरी नहीं बनाए जाने को लेकर नाराज डीएम ने डॉक्टर को अपने अंगरक्षक के जरिये अस्पताल से जबरन अपने घर पर बुलवाया. उनके साथ बदसलूकी की. अपने अंगरक्षकों से उन्हें पिटवाया. हालांकि अंगरक्षकों से पिटवाए जाने की खबर झूठी है बल्कि अंगरक्षकों के साथ सिर्फ नोकझोंक हुई थी.
डॉक्टर से बदसलूकी की खबर के बाद IMA बिहार के पदाधिकारियों की पटना में रात में आपातकालीन बैठक हुई. डीएम के तबादले और उनके खिलाफ कारवाई की मांग को लेकर IMA ने आज सुबह से सिर्फ आरा के सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवा बंद करवा देने का फैसला लिया. सुबह से सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवा बंद होने से त्राहिमाम मचा हुआ है. आरा सदर अस्पताल के सभी चिकित्सक ओपीडी इमरजेंसी सेवा को बाधित कर अनिश्चित काल के लिए हड़ताल पर चले गए हैं. मरीजों के स्वास्थ्य व्यवस्था को ध्यान रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा आनन-फानन में सदर अस्पताल के इमरजेंसी सेवा जारी रखने के लिए आयुष चिकित्सकों की तैनाती कर दी गई है. वहीं IMA की एक टीम पटना से आरा पहुंची है जो मामले की जांच कर रिपोर्ट भेजेगी. जिसके बाद पटना में बैठक के बाद आगे की कार्रवाई पर फैसला लेगी.
आरा में डीएम के साथ डॉक्टर की हुई बकझक और दुर्व्यव्हार की घटना के खिलाफ बिहार के डॉक्टर गोलबंद हो गए हैं. पटना से भासा और आईएमए की टीम आरा के लिए रवाना हो गई है जहां सभी डॉक्टर आरा में प्रदर्शन करेंगे. आईएमए के वरीय उपाध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने इस मामले में सीजीएम कोर्ट में डीएम के खिलाफ मामला दर्ज करने का एलान कर दिया है. इस घटना के विरोध में आज सभी सदर, अनुमंडलीय, पीएचसी और एपीएचसी अस्पताल में ओपीडी सेवा ठप्प हो गई है. डॉक्टरों ने डीएम के खिलाफ सरकार की कार्रवाई नहीं होने पर 3 बजे आपातकालीन बैठक कर अनिश्चितकालीन हड़ताल के संबंध में फैसला लेने का एलान कर दिया है. भोजपुर सदर अस्पताल के डॉक्टर डॉ. टीएन अंसारी और डीएम संजीव कुमार के बीच विवाद के बाद जिला प्रशासन ने एक वीडियो जारी किया है.
वीडियो में साफ दिख रहा है कि डीएम के बुलावे पर उनके आवास पहुंचे टीएन अंसारी और सदर अस्पताल के अन्य डॉक्टरों से सुरक्षाकर्मियों की नोकझोंक हो रही है. भोजपुर जिला जन संपर्क पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने इस वीडियो को जारी करते हुए डॉक्टरों पर जल्द ही प्राथमिकी दर्ज कराए जाने की बात कही है. मालूम हो कि मंगलवार को आरा के सदर अस्पताल में तैनात एक डॉक्टर और जिलाधिकारी के बीच हाजिरी को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद से ये मामला लगातार तुल पकड़ने लगा है.