यथार्थ सामने आने के भय से जातिगत गणना नहीं करना चाहती बिहार की सरकार। पटना में ओम प्रकाश राजभर ने नीतीश और लालू दोनों पर किया हमला। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने गांधी मैदान में आयोजित की सावधान महारैली
सिटी पोस्ट लाइव : भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तरप्रदेश के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने यादव और नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है.ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि अतिपिछड़ा एवं अल्पसंख्यक समाज को जाति आधारित गणना के नाम पर लालू यादव और नीतीश कुमार मिलकर भ्रमित कर रहे हैं. अपनी जाति की वास्तविक संख्या पता चलने के कारण जाति आधारित गणना नहीं कराएंगे.राजभर ने कहा कि बिहार में सिर्फ माफिया का विकास हुआ है. प्रदेश में भ्रष्टाचार चरमसीमा पर है.
अपनी पार्टी के 20वें स्थापना दिवस पर गुरुवार को पटना के गांधी मैदान में सावधान महारैली को संबोधित करते हुए राजभर ने कहा कि सबसे बड़ा मुद्दा राज्य में पिछड़े, शोषित, वंचित समाज को वाजिब हक दिलाने का है. बिहार विकास से दूर है। सत्ता में बैठे लोग विकास की बात करते हैं. मंच से घोषणा की गई कि पार्टी मजबूती के साथ लोकसभा और विधानसभा का चुनाव लड़ेगी और गरीबों को हक दिलाएगी.सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर ने कहा कि युवक-युवती नौकरी से वंचित हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने 10 लाख नौकरी देने की घोषणा की हैं. बेरोजगारों को नौकरी क्यों नहीं दी जा रही है?
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बुधवार की रात विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री मुकेश सहनी से उनके आवास पर मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच करीब ढाई घंटे तक विभिन्न मसलों पर बातचीत हुई. सबके जेहन में ये सवाल है कि राजभर की बिहार की राजनीति में क्या भूमिका होगी? क्या मुकेश सहनी राजभर मिलकर बिहार में कुछ ख़ास करने की योजना बना रहे हैं.