सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना के सटे बिहटा थाना क्षेत्र के बिशनपुरा बगीचा के पास ट्रक और ऑटो की टक्कर में ऑटो सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए. वहीं मृतक युवक की पहचान बिहटा के आर्य समाज रोड निवासी बसंत कुमार गुप्ता एवं घायलों की पहचान पंकज कुमार एवं अक्कू कुमार के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम बसंत कुमार गुप्ता एवं दो अन्य साथी अपने निजी कार्य से पटना गए हुए थे.
मंगलवार की देर रात पटना से लौटने के दौरान बिहटा के बिशनपुरा बगीचा के पास ट्रक और ऑटो की टक्कर हो गई. जिसमें ऑटो में सवार बसंत कुमार गुप्ता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को पटना एंबुलेंस के जरिए रेफर करवा दिया। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद बिहटा पुलिस देर रात मृतक के शव को कब्जे में लेकर थाना ले आए। हालांकि देर रात तक शव की पहचान नहीं हो पाई थी।
फिलहाल पुलिस ने क्षतिग्रस्त ऑटो एवं ट्रक को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आई है साथ ही ड्राइवर और मालिक से भी पूछताछ करने में जुटी हुई है हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क किनारे खड़ी थी और ऑटो पीछे से ट्रक में टक्कर मार दी थी। वही अगले दिन सुबह बुधवार को मृतक के परिजनों को सूचना मिली जिसके बाद थाना पहुंचकर परिजनों ने शव की पहचान किया । पहचान होने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया महिलाओं का रो- रो कर बुरा हाल है मृतक व्यक्ति बिहटा मैं दुकान में काम किया करता था और अपने परिवार का भरण पोषण करता था मृतक व्यक्ति की चार बेटी है और दो बेटा है जिसमें तीन बेटी की शादी पहले ही हो चुकी है।
मृतक के बेटे विक्की कुमार ने बताया कि मेरे पिताजी मंगलवार की शाम घर से बोल कर गए थे कि पटना अपने साथियों के साथ दुकान के काम से जा रहा हूं. वहीं देर रात तक वह घर नहीं लौटे तब अगले दिन सुबह गांव के लोगों से सूचना मिली की थाना में एक शव रखा हुआ है जिसकी एक्सीडेंट में मौत हो गई है. शव की पहचान करने के बाद पता चला कि मेरे पिताजी की सड़क हादसे में मौत हो गई। मेरे पिताजी दुकान में मजदूरी करके हम सभी लोगों का भरण पोषण करते थे। इस संबंध में बिहटा थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने बताया कि मंगलवार की देर रात सूचना मिली कि बिशनपुरा बगीचा के पास ट्रक और ऑटो की टक्कर में ऑटो में सवार एक युवक की मौत हो गई. जबकि दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाना ले आई। साथ ही घायलों को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है वहीं उन्होंने बताया कि शव की पहचान देर रात तक नहीं हो पाई थी अगले दिन सुबह शव की पहचान हुई है फिलहाल बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है साथ ही दोनों वाहनों को जब्त कर थाना लाया गया है वहीं उन्होंने बताया कि अभी तक मृतक के परिजनों के तरफ से लिखित आवेदन नहीं आया है आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पटना से निशांत कुमार की रिपोर्ट