15 सितंबर से 23 अक्टूबर तक बंद रहेगा कोईलवर पुल का एक लेन

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : कोईलवर पुल (Koilwar Bridge) का एक लेन 15 से 23 अक्टूबर तक बंद रहेगा. पुल के मेंटेनेंस को लेकर कोईलवर के अब्दुल बारी पुल के उत्तरी लेन को 15 सितंबर से 23 अक्टूबर तक बंद करने का निर्णय लिया गया है. गौरतलब है कि आरा-बक्सर समेत पुराने शाहाबाद के चार जिलों और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कई जिलों को राजधानी पटना से यह पुल जोड़ने का काम करती है. भोजपुर जिला प्रशासन द्वारा आदेश इस दौरान उत्तरी लेने से सड़क मार्ग पर आवागमन बंद रखने का आदेश जारीहो गया है.

हरेक सप्ताह पुल का उत्तरी लेन मंगलवार और शुक्रवार को बंद रहेगा. इस दौरान उत्तरी लेन से गाड़ियों की आवाजाही सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी. पुल पर आवागमन बंद होने के दौरान रेलवे द्वारा पुल की मरम्मत की जाएगी.दरअसल रेलवे ने 1 सितंबर को ही जिला प्रशासन को लेटर भेजकर मेंटेनेंस के लिए पुल को मंगलवार और शुक्रवार को कम से कम 10 घंटे तक बंद करने के लिए अनुरोध किया था ताकि उसका मेंटेनेंस किया जा सके. इस आलोक में भोजपुर जिला प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है.

इस निर्णय के तहत 15 सितंबर से 23 अक्टूबर तक उत्तरी लेन मंगलवार और शुक्रवार को बंद रखेगा . जिन तारीखों को पुल का उत्तरी लेन वाहनों के परिचालन के लिए बंद रहेगा उनमें 15 सितंबर, 18 सितंबर,  22 सितंबर, 25 सितंबर, 29 सितंबर, 2 अक्टूबर, 6 अक्टूबर, 9 अक्टूबर, 13 अक्टूबर, 16 अक्टूबर, 20 अक्टूबर और 23 अक्टूबर शामिल है. कुल मिलाकर कोईलवर पुल के उत्तरी लेन को 12 दिनों तक 10 घंटे के लिए बंद रखा जाएगा.मालूम हो कि कोईलवर पुल पर सिक्स लेन का पुल भी बन रहा है जिसका एक हिस्सा बनकर के उदघाटन के लिए तैयार है. ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही इस पुल का उदघाटन होगा जिससे सड़क मार्ग से पटना जाने वालों को सहूलियत हो सके.

Share This Article