बिहार के एक IAS अधिकारी की कोरोना से मौत, विधान परिषद् में दहशत

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना का संक्रमण जानलेवा साबित होता जा रहा है. बिहार के एक आईएएस अधिकारी की कोरोना संक्रमण से आज मौत हो गई है. बिहार प्रशासनिक सेवा से प्रोन्नत होकर आईएएस बने विजय रंजन की मौत कोरोना से हो गई है. पंचायती राज विभाग के निदेशक विजय रंजन काफी समय से बीमार थे और पटना एम्स में भर्ती थे. अस्पताल में आज उनकी मौत हो गई.

बिहार विधान परिषद कार्यालय के एक और कर्मी की  आज कोरोना से मौत हो गई है. बिहार विधान परिषद में सहायक के पद पर कार्यरत्त विजेंद्र कुमार शर्मा की आज कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. परिषद कर्मी के निधन पर विधानपरिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने शोक जताया .बिहार विधान परिषद् के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने स्‍व. विजेंद्र कुमार शर्मा, सहायक के कोरोना से मृत्‍यु पर शोक सभा आयोजित किया. शोक व्‍यक्‍त करने के पश्‍चात् सभापति ने विप को 18 अप्रैल,तक के लिए बंद कर दिया है.

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर आज सभी कार्यालय कर्मियों के लिए कोरोना जॉंच की व्‍यवस्‍था कार्यालय में की गई थी. अब तक 18 कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए .कार्यालय के एक और अरूण राम, सहायक की मृत्यु कोरोना से हो चुकी है.बिहार विधानसभा में भी आज 11 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं.कोरोना के बढ़ते संक्रमण से लोगों की नींद उड़ गई है.सरकार वेवश और लाचार नजर आ रही है.

TAGGED:
Share This Article