शिवहर : मुखिया प्रत्याशी द्वारा आयोजित मछली-चावल का भोज खाने के बाद डेढ़ सौ लोग हुए बीमार

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के जिलों में पंचायत चुनाव जारी है. इस बीच प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए हर एक प्रयास कर रहे हैं. उम्मीदवार लगातार जनता को लुभाने और उनसे वोट पाने में जुटे हुए हिं. इस बीच शिवहर जिले से खबर सामने आ रही है. जहां, एक मुखिया प्रत्याशी द्वारा भोज का आयोजन किया गया. लेकिन, उस भोजन को खाने के बाद करीब डेढ़ सौ लोग बीमार हो गए हैं. बता दें कि, यह घटना शिवहर के ताजपुर गांव की है.

जहां, नामांकन के बाद एक मुखिया प्रत्याशी ने लोगों को प्रभावित करने के लिए भोज का आयोजन किया था. देर शाम तक भोज का आयोजन होता रहा, जिसमें 500 से ज्यादा लोगों ने भोजन किया. मछली चावल के भोज के इस आयोजन में तकरीबन डेढ़ सौ लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं. खाना खाने के कुछ ही देर बाद लोगों को उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी जिसके बाद लोगों को आनन-फानन में शिवहर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इतनी ज्यादा तादाद में लोगों की भर्ती के लिए आने से शिवहर सदर अस्पताल में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. पूरे मामले को लेकर शिवहर डीएम ने जांच के निर्देश दिए है. मौके पर प्रशासनिक अधिकारी की टीम पहुंच चुकी है. लोगो को बेहतर इलाज हो सके प्रशासन के द्वारा प्रयास किया जा रहा है.

शिवहर से आदित्यानंद आर्य की रिपोर्ट

Share This Article