सिटी पोस्ट लाइव: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आये दिन किसी ना किसी मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमलावर बने रहते हैं. वहीं एक बार फिर से तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर पलटवार कर दिया है. उन्होंने साफ़ कहा कि नीतीश कुमार को ज्ञान ही नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री की कथनी और करनी में बहुत अंतर है. वे कहते कुछ हैं और होता कुछ है. जो अधिकारी कहते हैं वही उनको पता होता है. उनको कुछ आता जाता कहां है? कुछ ज्ञान तो है नहीं, जो अधिकारी कहते हैं वही बोलते हैं.
बता दें कि, कोरोना के कारण प्रवासियों ने पलायन करना शुरू कर दिया है. वहीं इसे लेकर बिहार सरकार ने कहा है कि प्रवासियों को बिहार में ही रोजगार दिया जायेगा. इसे लेकर ही तेजस्वी यादव ने हमला बोलते हुए कहा कि सीएम के कथनी और करनी में बहुत अंतर है. यह भी बता दें कि, आज ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि, हर मजदूर को मनरेगा के तहत रोजगार देने की व्यवस्था की गई है. वहीं काम नहीं देने वाले अधिकारी पर भी विभाग कार्रवाई करेगा. साथ ही बिहार सरकार प्रवासियों को रोजगार देने की तैयार में जुट गयी है.