सिटी पोस्ट लाइव – बेगूसराय में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई।इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के चक्का गांव के समीप की है। मृतक युवक की पहचान नावकोठी गांव के रहने वाले सुबोध यादव का पुत्र रोशन कुमार के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि रोशन कुमार बीती रात गांव में ही लड़की कि शादी था जिसमें शामिल हुआ था|
उसके बाद किसी काम से मोटरसाइकिल से सवार होकर नावकोठी चक्का जा रहा था उसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे पीछे से जबरदस्त धक्का मार दिया जिससे रोशन कुमार अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गीरा। वहां पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। मौके पर परिजन पहुंचकर आनन-फानन में उस जगह से उठाकर इलाज के लिए ले जा रहे थे जहा रास्ते में ही रोशन कुमार ने दम तोड़ दिया। फिलहाल नावकोठी थाने के पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई