नालंदा : हड़ताल के छठे दिन कार्यपालक सहायकों ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : आठ सूत्री मांगों को लेकर पिछले छह दिनों से प्रदेश के सभी ज़िलों के विभिन्न विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों ने काम को ठप कर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं. हड़ताल के छठे दिन सभी कर्मियों ने अस्पताल चौक पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. संघ के सदस्य रजनीश लाल ने बताया कि हमलोगों की बहाली बिहार प्रशानिक सुधार मिशन के तहत प्रतियोगिता परीक्षा लेकर की गई है.

अब सरकार ने कर्मियों की सेवा को बेलट्रॉन को सौंपने का निर्णय लिया है. जो एकदम से गैर कानूनी है. अगर इससे भी बात नहीं बनी, तो इसके बाद कल मौन जुलूस एवं कई तरह के विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. हम आपको बता दें कि जिले में करीब 650 कार्यपालक सहायक कार्यरत हैं. इनके अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाने से करीब 22 विभागों के कामकाज पूरी तरह से ठप हो गए हैं.

नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट

Share This Article