सत्र के आखिरी दिन सदन में हुआ जबरदस्त हंगामा, नीतीश कुमार ने कही ये बातें

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार विधानसभा के 17वें सत्र के आखिरी दिन सदन में ज़बरदस्त हंगामे के बीच नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव पर गुस्साने के साथ-साथ कई सारे बातें कही. सत्र के दौरान तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोलने के साथ निजी टिप्पणी भी की.

नीतीश कुमार ने अपने भाषण के दौरान तेजस्वी यादव के द्वारा नीतीश कुमार पर हत्या का आरोप लगाने पर करारा जवाब दिया. नीतीश कुमार का कहना था कि, अब तक चुप थे. यह हमारे बेटे के समान हैं. इनके पिताजी हमारी उम्र के हैं. तुमको डिप्टी सीएम किसने बनाया था? तुम क्या करते हो, हम सब जानते हैं.

अपने भाषण के दौरान नीतीश कुमार ने अन्य मुद्दों के बारे में भी कई बातें कही. कोरोना संक्रमण के बारे में उनका कहना था कि बिहार में हर दिन लगभग एक लाख टेस्ट किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के साथ कोरोना वैक्सिन पर चर्चा हुई है. अभी दवा आने वाने वाली है, इसको लेकर तैयारी भी की जा रही है. राज्य सरकार दवा को लेकर गाइडलाइन बना रही है.

इसके अलावे नीतीश कुमार ने सरकारी शिक्षकों के बारे में भी चर्चा किया. उनका कहना था कि सरकारी स्कूलों में शिक्षकों को नौकरी नहीं दी गई है क्या? स्कूल से बाहर रहने वाले बच्चों को स्कूल तक पहुंचाया. नीतीश कुमार ने आगे कहा कि जनता मालिक है, जनता ने जो फैसला दिया है वह स्वीकार है. इसके अलावे उन्होंने सात निश्चय और नल-जल योजना के बारे में भी टिप्पणी की और कहा कि वे हमेशा बिहारवासियों के हित में काम करते रहेंगे.

Share This Article