सिटी पोस्ट लाइव: झारखण्ड सरकार ने नया आदेश जारी करते हुए विधानसभा में नमाज पढ़ने के लिए एक अलग से जगह दी गयी है ताकि मुस्लिम समुदाय के नेता वहां नमाज अदा कर सके. वहीं, झारखण्ड विधानसभा में इस तरह के आदेश के बाद अब बिहार में भी भाजपा के विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने विधानसभा में मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा पढने के लिए विधानसभा में एक अलग जगह के साथ छुट्टी की मांग की थी. जिसके बाद अब सियासत गरमा गयी है.
वहीं, इस मामले को लेकर आज विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने प्रतिक्रिया दी है. आज विजय सिन्हा ने मीडियाकर्मियों के सवाल पर कहा कि, बिहार विधानसभा लोकतंत्र का सबसे बड़ा मंदिर है. पूजा करने के लिए जगह की क्या ज़रुरत है. नेता कहीं पर भी बैठे-बैठे पूजा कर सकते हैं. उन्हें कोई नहीं रोक सकता है. विधानसभा में पहले से ही सरस्वती पूजा और विश्वकर्मा पूजा के साथ ही नमाज भी अदा की जाती है. यहां लोगों को कोई प्रॉब्लम नहीं है.
साथ ही कहा कि, पूरा विधानसभा ही मंदिर है. कोई कहीं भी बैठकर प्रार्थना कर सकता है. जो जिस तरह से भावना प्रकट करना चाहते हैं उनको पूर्ण स्वतंत्रता है. बता दें कि, झारखण्ड विधानसभा में नमाज पढ़ने के लिए आवंटित किये गए जगह को लेकर लगातार भाजपा नेताओं के द्वारा विरोध प्रदर्शन जारी है. नेताओं द्वारा सदन की कार्यवाही को भी स्थगित कर दिया गया था. वहीं, अब बिहार में हरि भूषण ठाकुर बचौल ने मांग की थी कि, विधानसभा सभी धार्मिक समुदाय का आदर करता है. इसलिए मंगलवार को हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए छुट्टी दी जाए और इसके लिए अलग से व्यवस्था हो. ताकि सभी धर्मों को बराबर नजर और आदर से देखा जाए.