धनतेरस के दिन बिहारियों ने खरीदी 1.35 करोड़ की दो कारें, 26 लाख की बाइक, 22 लाख का हार

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पिछले डेढ़ साल से कोरोना की मार झेल रहे कारोबारियों को इस साल dhanteras के दिन कमाई का मौका मिला. मंगलवार को धनतेरस के दिन महंगी खरीदारी के कई रिकार्ड टूटे. 1.35 करोड़ रुपये की दो बीएमडब्ल्यू कारें पटना पहुँचीं तो 14.50 लाख रुपये की एक बीएमडब्ल्यू की बाइक भी धनतेरस के दिन आ गई. 22 लाख रुपये का एक हार भी बिका है. रांची के ओरमांझी स्थित बीएमडब्ल्यू टाइटेनियम आटोज के निदेशक विमल सिंघानिया के अनुसार चार महंगी कारों के अलावा पांच बाइक भी बिहार के उपभोक्ताओं ने खरीदी हैं.

आर 1250 माडल की बाइक की कीमत 26.50 लाख रुपये है. 14.50 लाख रुपये की एक एक्सआर900 माडल बाइक पटना के ही ग्राहक ने खरीदी है. इसके अलावा 310आर माडलकी दो बाइक भी बिकी है. इस बाइक की कीमत 3.10 लाख रुपये है. 310जीएस माडल की भी एक बाइक बिकी है जिसकी कीमत 3.60 लाख रुपये है.

वाहन के अलावा ज्वेलरी और इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में भी dhanteras के दिन खूब खरीददारी हुई. फ्रेजर रोड तनिष्क के प्रबंधक उमेश टेकरीवाल के अनुसार 22 लाख रुपए का एक हार हार शोरूम से बिका है. इलेक्ट्रानिक्स सेगमेंट में तारामंडल आदित्य विजन से 6.30 लाख रुपये का एक सैमसंग का टीवी सेट बिका है. 2.35,990 रुपये वाले एक दर्जन सैमसंग के फ्रिज बिके हैं.80 हजार रुपये की एक वाशिंग मशीन बिकी है. दुकानदारों का कहना है कि दो साल बाद उन्हें धनतेरस के दिन इस तरह की तेजी कारोबार में देखि गई है.

Share This Article