लॉकडाउन की घोषणा पर बाजार में उमड़ी ग्राहकों की भीड़, किराना और खाद्यान्न दुकानों से खूब हुई खरीदारी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में कल से 15 मई तक के लिए लॉकडाउन की घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कर दिया है. वहीं, लॉकडाउन की घोषणा होते ही लोगों की भीड़ बाजारों में उमड़ पड़ी है. मंडियों से लेकर किराना स्टोर और और खाद्यान्न दुकानों से भी लोगों ने खूब जमकर खरीदारी की. किसी ने एक हफ्ते के लिए तो कई लोगों ने महीने भर का राशन खरीदा. वहीं, अचानक से लोगों की भीड़ को वजह कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन भी किया.

बता दें कि, पिछले वर्ष भी लॉकडाउन लगाया गया था और फिर इसके बाद लॉकडाउन की अवधि भी बढ़ाई गयी थी. जिसके कारण लोगों में डर व्याप्त हो गया और इस कारण लोग अपने घर का राशन और आवश्यक सामानों को जुटाने में जुट गए ताकि किसी तरह की समस्या ना आये. बता दें कि, सरकार द्वारा जारी किये गए गाइडलाइन्स के किराना यानि खाने-पीने के सामान की दुकानें, फल औऱ सब्जी की दुकानें, मांस-मछली, दूध औऱ पीडीएस की दुकानें सुबह 7 बजे से लेकर 11 बजे तक खुला रखने का आदेश है.

इसके साथ ही बैंकों में लोगों की भीड़ और एटीएम के बाहर पैसे निकलने के लिए लोगों की कतारें भी लगी है. इन सब के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूरा-पूरा उल्लंघन हुआ. लोगों ने ना तो मास्क लगाना ज़रूरी समझा और ना ही शारीरिक दूरी के नियम का पालन किया. बता दें कि, सरकार द्वारा लोगों की जरूरतों को देखते हुए गाइडलाइन्स भी जारी किये गए हैं जिसका पालन करना सभी के लिए अनिवार्य होगा.

Share This Article