23 मार्च को विधायकों को पीटने को लेकर तेजस्वी ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, की यह मांग

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: 23 मार्च को बिहार विधानसभा में विधायकों को पीटने का मामला एक बार फिर से तूल पकड़ रहा है. दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से इस मुद्दे को उठाया है. एक बार फिर से उन्होंने नीतीश कुमार को अपने निशाने पर ले लिया है. वहीं इस मामले को लेकर उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को एक पत्र लिखा है, जिसमें तेजस्वी यादव ने मारपीट करने वाले दोषियों को बर्खास्त करने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने उस घटना के लिए अपने पत्र में साफ़ तौर पर नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया है.

उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल के जरिये लिखा है कि, “लोकतांत्रिक मर्यादाओं को तार-तार करते हुए 23 मार्च को बिहार विधानसभा के अंदर इतिहास में पहली बार मुख्यमंत्री के इशारे पर विपक्ष के माननीय सदस्यों के साथ बर्बरतापूर्ण मारपीट की गयी। इसी संदर्भ में विधानसभा अध्यक्ष महोदय को साक्ष्य सहित पत्र लिख दोषियों को बर्खास्त करने की माँग की।”

तेजस्वी यादव ने साफ़ तौर पर पुलिस बल की उपस्थिति में विधेयक को पास किये जाने की घटना को लोकतांत्रिक नहीं बताया है. वहीं विधानसभा में हुए हिंसा का जिम्मेदार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बताया है. उन्होंने कहा है कि, नीतीश कुमार के इशारे पर ही विपक्ष के विधायकों के साथ मारपीट की गयी. बता दें कि, 23 मार्च को विधानसभा के अन्दर विधायकों के साथ जबरदस्त मारपीट की गयी थी. जिसके बाद से ही नेता प्रतिपक्ष सीएम पर जबरदस्त भड़के हुए हैं. वहीं एक बार फिर से तेजस्वी यादव ने इस मामले को उठाया है.

 

Share This Article