सिटी पोस्ट लाइव: कल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कई जिलों में झंडोतोलन के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस बीच अब खबर सामने आ रही है मनेर से जहां कोरोना गाइडलाइन्स की धज्जियां उड़ाई गयी है. दरअसल, यहां मुखिया की उपस्थिति में रात भर बार-बालाओं के ठुमके लगे हैं. स्वतंत्रता दिवस की शाम को ही यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. वहीं, इस कार्यक्रम में बार-बालाओं के अश्लील ठुमके लगे हैं.
खबर की माने तो, इस मामले में कुछ गांव वालों का कहना है कि, आने वाले पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए लोगों के मनोरंजन के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. वहीं कार्यक्रम में मनेर के विधायक भाई वीरेंद्र को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित भी किया गया था. हालांकि, वे इस कार्यक्रम में पहुंचे नहीं थे. खासपुर पंचायत की मुखिया प्रियंका देवी सहित उनके पति सह राजद के उपाध्यक्ष जय कुमार निराला द्वारा पंचायत में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बार-बालाओं के डांस का आयोजन किया गया था.
बता दें कि, बिहार में कोरोना का संक्रमण काफी सामान्य हो गया है. कई चीजों को लेकर छुट दी गयी है. लेकिन, अभी भी इसका प्रकोप पूरी तरह से टला नहीं है. लोगों से अभी भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा गया है. ऐसे में इस कार्यक्रम के द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से उल्लंघन किया गया है. वहीं, इस मामले को लेकर मनेर के थाना प्रभारी आलोक कुमार का कहना है कि, अब तक इस तरह का कोई भी मामला सामने नहीं आय है. यदि कोई शिकायत करवाता है तो उसके बाद कार्रवाई की जाएगी.