City Post Live
NEWS 24x7

तेजस्वी यादव का नाम सुनते भड़के नीतीश के कृषि मंत्री, कह दी ये बड़ी बात

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : पिछले दिनों बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सूबे में खाद की किल्लत को लेकर सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि खाद के लिए किसान लंबी-लंबी कतारों में खड़े हैं। कई जगहों पर खाद की किल्लत है, लेकिन सरकार चैन की नींद सो रही है। सरकार को किसानों की चिंता नहीं है। अब इस पर बिहार सरकार के कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने उनपर पलटवार किया है।

कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर बरसे। तेजस्वी यादव के द्वारा उठाए जा रहे सवाल को लेकर कृषि मंत्री ने कहा कि जो व्यक्ति आम लोगों की परेशानी के वक्त बिहार छोड़कर चला जाता है, वो सवाल करने के लायक नहीं हैं।

अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि हमें तेजस्वी यादव के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. हम किसानों के लिए लगातार काम कर रहे हैं। खाद की किल्लत की वजह से अनाज के उत्पादन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, इसकी हम गारंटी देते हैं। हालांकि, कोरोना महामारी के कारण खाद के आयात में कमी आई है। इसका असर बिहार में भी खाद आपूर्ति पर भी हुआ है, लेकिन हम किसानों की बेहतरी के लिए प्रयासरत हैं।

अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने बिहार में खाद की किल्लत पर बोलते हुए कहा कि सूबे में जहां ज्यादा खेती हुई है, वहां खाद की मांग की ज्यादा है। किसी खास जगह पर खाद की ज्यादा मांग होने के कारण भी परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि सूबे में 2 लाख मिट्रिक टन खाद की कमी है, लेकिन इस कमी को दूर करने के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.