गया से देहरादून शिफ्ट होगा ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी, इंडियन आर्मी ने दी जानकारी
सिटी पोस्ट लाइव : 2011 में शुरू हुआ गया का ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी अब देहरादून शिफ्ट होने जा रहा है. इस बात की जानकारी इंडियन आर्मी ने ट्वीट के माध्यम से दे दी है. इंडियन आर्मी ने अपने दो ट्वीट के जरिए यह बताया है कि ओटीए गया को बंद करने की सूचना गलत है और इसे देहरादून स्थित आईएमए में शिफ्ट किया जा रहा है. ओटीए के गया स्थित परिसर को खाली करने के बाद यहां इससे भी बड़ी संस्थान को लाने का प्लान बनाया जा रहा है, जिससे इस जगह का बेहतर उपयोग हो सके. नये संस्थान से स्थानीय लोगों को रोजगार के साथ ही वहां की अर्थव्यवस्था को बेहतर करने में मदद मिलेगी.
बता दें बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने राजनाथ सिंह को पत्र लिखा था और इसे बंद नहीं करने की अपील की थी लेकिन सीएम की इस अपील का कोई असर नहीं हुआ है और सेना ने इसे देहरादून स्थित आईएमए में शिफ्ट करने की जानकारी ट्वीट के जरिए दी है. मिली जानकारी के अनुसार ओटीए के खाली परिसर में सिख लाइट इन्फैंट्री रेजीमेंटल केन्द्र बनाने की योजना है. यह केंद्र अभी यूपी के फतेहगढ में राजपूत रेजिमेंटल केंद्र के साथ चल रहा है.
बताते चलें 1976 में तत्कालीन रक्षामंत्री स्व जगजीवन बाबू द्वारा गया के पहाड़पुर में सेना सेवा कोर (उत्तर) की स्थापना की गई थी और उसे 2011 में यहां से बंगलुरू शिफ्ट किया गया. सेना सेवा कोर के बंगलुरू शिफ्ट करने की सूचना पर गया के लोगों ने काफी आन्दोलन किया था जिसके बाद 2011 में ही भारत सरकार ने यहां ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी शुरू करने का निर्णय लिया था.