ओबीसी आरक्षण: मांझी के घर पर सभी दलों के ओबीसी नेताओं की कल होगी बैठक.

City Post Live

 

सिटी पोस्ट लाइव : ओबीसी आरक्षण को लेकर बिहार की राजनीति गरमाने लगी है.कल हम पार्टी के सुप्रीमो जीतन राम मांझी के सरकारी आवास पर इसको एकर सभी दलों के ओबीसी नेताओं को विचार विमर्श के लिए बुलाया गया है.जीतन राम मांझी की अध्यक्ष में ओबीसी नेताओं की सर्वदलीय बैठक हो रही है जिसे संबोधित करेगें जेडीयू नेता, बिहार सरकार के उद्योग मंत्री श्याम रजक.

 आरजेडी ने भी ओबीसी आरक्षण को लेकर मोर्चा खोल दिया है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सरकार के खिलाफ संघर्ष का एलान कर दिया है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि कोरोना महामारी की आड़ में सरकार आरक्षण के खिलाफ साजिश कर रही है. सरकार की मंशा कभी पूरी नहीं होने देंगे. लालू यादव ने भी ओबीसी आरक्षण पर ट्वीट करते हुए लिखा है-“ संविधान प्रदत्त आरक्षण आज़ादी के बाद राष्ट्र निर्माण का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक,प्रभावशाली, सकारात्मक और सशक्त कार्यक्रम है. जातिवादी चरित्र और संकीर्ण सोच के कुछ संगठन, पार्टी और संस्थान इसे समाप्त करना चाहते है. वंचितो, उपेक्षितों को अब जग ही जाना चाहिए”.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसी मसले पर ट्वीट करते हुए लिखा है-“ संविधान प्रदत्त आरक्षण के खिलाफ एक माइंड–सेट है जो कई महत्वपूर्ण संस्थाओं पर काबिज़ है. राजद लोकसमता और समान सामाजिक प्रतिनिधित्व के हिमायती देश के सभी प्रगतिशील सरोकार वाले देशवासियों और दलों से एकजुटता की अपील कर वंचितो के अधिकार और सरोकार की साझा लड़ाई का आह्वान करता है”.

Share This Article