सिटी पोस्ट लाइव: राजधानी पटना में इस वक़्त नर्सिंग की छात्राओं ने अपनी मांगों को लेकर बवाल मचाया हुआ है. दरअसल, नर्सिंग की छात्राओं ने ग्रेड ए नर्स की बहाली के लिए निकाले गए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाए जाने की मांग कर रही है. जिसको लेकर उन सभी ने सीएम के घर का घेराव किया है और सचिवालय के पास जमकर हंगामा किया है.
इस हंगामे के दौरान मौके पर पुलिस भी उपस्थित थी. पुलिस ने छात्रों को शांत करवाने की कोशिश की लेकिन जब वे उनकी बातों को नहीं सुने तो पुलिस ने छात्राओं पर लाठियां बरसाई और जानकारी के मुताबिक, कुछ छात्राओं को अपने हिरासत में भी ले लिया है. बता दें कि, राज्य स्वास्थ्य समिति ने 4102 ग्रेड ए नर्स की बहाली के लिए विज्ञापन निकाला है. जिसके लिए आवेदन की अंतिम तारीख 20 जनवरी है.
वहीं नर्सिंग की छात्राओं का कहना है कि अब तक उनका रिजल्ट जारी नहीं किया गया है. जीएनएम कोर्स का रिजल्ट जारी होने की तारीख और आवेदन की अंतिम तारीख एक होने के कारण छात्राओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है. इतना ही नहीं छात्राओं ने सरकार पर आरोप भी लगाया है और उनका कहना है कि सरकार जानबूझकर बाहरी नर्सिंग छात्राओं की बहाली करना चाहती है. इसीलिए बिहार की छात्राओं को आवेदन से वंचित किया जा रहा है. सीएम आवास के घेराव के दौरान छात्राओं ने अपनी मांग को लेकर खूब हंगामा किया. जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज की.