सिटी पोस्ट लाइव :कोरोना के संकट काल में मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है.नीम हकीम और फर्जी डॉक्टर्स दूकान खोलकर बैठ गए हैं.वो ईलाज के नाम पर लोगों को लूट तो रहे ही हैं साथ ही मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ भी कर रहे हैं.एक ऐसे ही बिना डीग्री के बड़ा अस्पताल चलानेवाला एक फर्जी डॉक्टर्स पकड़ा गया है. गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में एक नर्सिंग होम के कर्मचारियों और मरीज के परिजनों के बीच पैसे की लेनदेन को लेकर हुई मारपीट के बाद जांच करने पहुंचे अधिकारियों ने ये खुलासा किया है.
फतेहपुर-पहाड़पुर सड़क मार्ग पर प्रखंड कार्यालय के सामने एक ग्रामीण चिकित्सक का नर्सिंग होम है. यहां पैसे की लेनदेन को लेकर मरीज के परिजनों के साथ नर्सिंग होम के कर्मियों ने मारपीट की और मरीज को नर्सिंग होम से बाहर निकाल दिया. इस मामले में मरीज के परिजन ने स्थानीय थाने को सूचना दी, जिसके बाद स्थानीय फतेहपुर थाना की पुलिस, सीओ और सीएचसी प्रभारी क्लीनिक पर पहुंचे और क्लीनिक को सील कर दिया जबकि डॉक्टर को हिरासत में लिया गया है. इस ग्रामीण डॉक्टर के पास किसी तरह की कोई डिग्री भी नहीं मिली. वह अवैध रूप से क्लीनिक को संचालन कर रहा था.
फतेहपुर प्रखंड के मतासो गांव के रहने वाले सुरेंन मांझी को सांस लेने में दिक्कत होने पर 3 दिन पहले यहां भर्ती कराया गया था. 3 दिन में डॉक्टर ने 90 हजार की डिमांड की, जबकि 70 हजार रुपये डॉक्टर को दिए गए थे. डॉक्टर 20 हजार रुपये ऑक्सीजन सिलेंडर के नाम पर मांग रहा था. तब मरीज के परिजन बीरेंद्र मांझी ने डॉक्टर को बताया कि 3 दिन पहले उसने अपने भाई को यहां भर्ती कराया था, इस दौरान उसने 70 हजार रुपये जमा कराएं हैं. लेकिन डॉक्टर के द्वारा और पैसे की डिमांड की की जा रही थी. इसके बाद पैसे नहीं देने का आरोप लगाते हुए मरीज को क्लीनिक से बाहर कर दिया गया. इस घटना के बाद जब मरीज का परिजन डॉक्टर से पूछने गया तो उसने अपने कंपाउंडर से लाठी-डंडे से उसे पिटवाया.