बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 529 पहुंची, सीवान में साढ़े तीन साल का बच्चा संक्रमित

City Post Live - Desk

बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 529 पहुंची, सीवान में साढ़े तीन साल का बच्चा संक्रमित

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना का आतंक जारी है. प्रदेश में अबतक 529 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. वहीं सिवान में अब एक साढ़े तीन साल का बच्चा भी इसकी चपेट में आ गया है. कभी बिहार का वुहान बन रहा सिवान भले आज ऑरेंज जोन में शामिल हो गया हो लेकिन अब भी मामले सामने आ ही रहे हैं. बता दें सीवान में कुल मरीजों की संख्या 32 पहुंच गई है.

सोमवार को राज्य के चार जिलों में कुल 11 नये कोरोना पॉजिटिवों की पहचान की गयी थी. पश्चिम चंपारण, मधुबनी, बेगूसराय और समस्तीपुर में कोरोना के मामले पाए गए थे.  इनमें  कैमूर और बेगूसराय के दो-दो, मधुबनी के पांच, पश्चिम चंपारण व समस्तीपुर का एक-एक व्यक्ति शामिल है. समस्तीपुर में जो इस वायरस से अछूता था वहां भी एक कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया. जिसके बाद गांव को सील कर सेनेटाईजेशन का काम जारी कर दिया गया.

बता दें बिहार में सबसे अधिक मामले मुंगेर से सामने आए हैं. यहां प्रशासन द्वारा पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए डॉक्टर और प्रशासन दिन रात लगे हुए हैं. जाहिर है जिस तरह से कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बिहार में बढ़ रही है वो बेहद डराने वाला है. पहले तो बूढ़े फिर जवान अब बच्चे भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. जाहिर है आने  वाले दिनों में स्थिति क्या होती है इसपर सरकार की पूरी नजर है.

Share This Article